अमरावती

अमरावती शहर जिला महिला कांग्रेस कमेटी की समीक्षा बैठक

अध्यक्षा डॉ. अंजली ठाकरे ने किया मार्गदर्शन

अमरावती/ दि. 4– अमरावती जिला महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा डॉ. अंजली ठाकरे की अध्यक्षा में 1 अगस्त को महिला कांग्रेस कमेटी की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर अध्यक्षा डॉ. अंजली ठाकरे ने महिलाओं का मार्गदर्शन किया. उन्होंने अपने मार्गदर्शन में कहा कि सभी महिलाएं पार्टी के लिए ज्यादा से ज्यादा काम करें. शहर में ही नहीं बल्कि शहर के प्रत्येक घर में महिला कांग्रेस कमेटी का काम पहुंचाए और कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाए.
जिला महिला कांग्रेस कमिटी अध्यक्षा डॉ. अंजली ठाकरे ने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी को लेकर केन्द्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने अपशब्दों का इस्तेमाल कर अपनी मर्यादा लांगी है. देश के लिए बलिदान देनेवाले दो महान व्यक्तियों के परिवार की सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री पद का त्याग कर राजनीति में आदर्श निर्माण किया है. उसी प्रकार वह विरोधी पक्ष नेता रहते हुए भी सदन में लोकतंत्र का आदर करती है. स्मृति इरानी सोनिया गांधी से माफी मांगे अन्यथा सभी महिलाएं रास्ते पर उतरकर आंदोलन करेगी, ऐसा इशारा डॉ. अंजली ठाकरे ने समीक्षा बैठक में दिया. बैठक में उपस्थित महिला पदाधिकारियों ने भी अपने अनुभव व अपने विचार व्यक्त किए.
समीक्षा बैठक में शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बबलू शेखावत, समन्वयक जयश्री वानखडे, ब्लॉक अध्यक्षा योगिता गिरासे, दीक्षा सोनटक्के, अनिला काजी, मैथिली पाटिल, आशा अघम, शोभना देशमुख, शिल्पा राउत, कुंदा अनासाने, जया बद्रे, सविता धांडे, रूकसाना परवीन, करिमा बाजी, कांचन खोडके, अर्चना राजगुरे, कीर्ति चौधरी, मीना वाघमारे, हसीना शहा, शीतल देशमुख, कल्पना शेवतकर, भाग्यश्री महल्ले, सविता धांडे उपस्थित थे.

Back to top button