अमरावती

शहर में डेंगू, चिकनगुनिया व मलेरिया का प्रादुर्भाव रोकने मनपा की हुई समीक्षा बैठक

मनपा उपायुक्त जुम्मा प्यारेवाले ने उपाय योजना बाबत किया मार्गदर्शन

* घर-घर पहुंचकर किया जाएगा जनजागरण
अमरावती/दि.8- मानसून का आगमन होते ही शहर में जगह-जगह पानी जमा हो रहा है. परिसर के स्वच्छता के अभाव में डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया का प्रादुर्भाव बढता दिखाई दे रहा है. इन बीमारियों की रोकथाम के लिए मनपा के राजापेठ जोन कार्यालय में उपायुक्त जुम्मा प्यारेवाले, वैद्यकीय अधिकारी डॉ. विशाल काले, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. शरद जोगी की उपस्थिति में समीक्षा बैठक ली गई. इस बैठक में उपाय योजना बाबत मार्गदर्शन किया गया.
अमरावती मनपा क्षेत्र में अब तक डेंगू के 11 मरीज पाए गए हैं. मलेरिया विभाग की तरफ से यह जानकारी दी गई है. बढते मरीजों की संख्या को देखते हुए मनपा ने अब हर घर भेंट देकर नागरिकों को कीटकजन्य बीमारी के लक्षण व उपायो पर मार्गदर्शन करने का निर्णय लिया है. घर में जमा पानी की जांच कर दूषित जलसंग्रह को तत्काल खाली करने की कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा जमा पानी में गप्पी मछलियां, टेनिफस डालना, परिसर स्वच्छता बाबत मार्गदर्शन व घर के आसपास पानी जमा न होने देना, सप्ताह में एक दिन घर का जलसंग्रह खाली कर सूखा दिन मनाकर डेंगू का प्रादुर्भाव रोकने के लिए नागरिकों में जनजागरण करने का निर्णय लिया गया है. बैठक में शहरी स्वास्थ्य केंद्र के वैद्यकीय अधिकारी, स्वास्थ्य वर्धिनी केंद्र के वैद्यकीय अधिकारी तथा स्वास्थ्य सेवक उपस्थित थे. बैठक में वैद्यकीय अधिकारी डॉ. सुरेश तरोडेकर भी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button