अमरावतीमहाराष्ट्र

मनपा में विभाग प्रमुखों की समीक्षा बैठक

निगमायुक्त सचिन कलंत्रे ने दिए अधिकारियों को निर्देश

अमरावती/दि. 14-स्वच्छता शहर के लिए सार्वधिक प्राथमिकता का विषय है. शहर का जो परिसर मनपा के अधीन नहीं है. परंतु उसका शहर स्वच्छता पर पर्याय से स्वच्छता के मानांकन पर असर होता है. ऐसे विशेष भागों की स्वच्छता की ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. यह भाग नियमित स्वच्छ होना शहर स्वच्छता की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है. इस विषय में संबंधित प्राधिकरणों को सतर्क रहना जरूरी है. ऐसा स्पष्ट कर उस दृष्टि से ठोस कार्रवाई करने और इस संदर्भ में लगातार प्रयास किए जाने के निर्देश निगमायुक्त सचिन कलंत्रे ने विभाग प्रमुखों की समीक्षा बैठक में दिए.
बैठक में अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख, शिल्पा नाईक, उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर, नरेंद्र वानखडे, योगेश पीठे व अन्य विभाग के प्रमुख उपस्थित थे. बैठक में विभाग प्रमुखों ने बीते सप्ताह में किए गये कार्यो और आगामी दिनों में किए जानेवाले कार्य पर चर्चा हुई. मनपा के प्रत्येक विभाग द्बारा शुरू कार्य और अपेक्षित कार्यो की विस्तारपूर्वक समीक्षा करते हुए सभी विभाग प्रमुखों ने अपने- अपने विभाग के कार्यो के टार्गेट और वह पूर्ण करने के संदर्भ का नियोजन प्रस्तुत करने के निर्देश निगमायुक्त कलंत्रे ने दिए.
नागरिकों को आसानी से सभी जनसेवा ऑनलाइन उपलब्ध होने संबंधी कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश देकर ई- ऑफीस साथ ही ई- आरपी प्रणाली भी संपूर्ण क्षमता के साथ कार्यान्वित करने की कार्यवाही करने के निर्देश उन्होंने दिए. मनपा की शिकायत निवारण प्रणाली द्बारा प्राप्त शिकायतों का निराकरण निर्धारित समय पर हो रहा है. इसके बारे में प्रत्येक विभाग प्रमुख पुष्टि करें और प्रत्येक सप्ताह में अतिरिक्त आयुक्त के माध्यम से उसकी समीक्षा की जाए, ऐसा निगमायुक्त ने कहा.
मनपा के बिना इस्तेमाल रहनेवाले मार्केट, समाज मंदिरों और अन्य सेवा इमारतों को इस्तेमाल में लाने की दृष्टि से गतिमान कदम उठाए और उसका समयबध्द कृति मसौदा प्रस्तुत करें. अब से आगे के समय में उद्यानों के काम अनोखी संकल्पना (थीम गार्डन) चलाकर करें और पर्यटन स्थल के तौर पर उसका विकास हो. इस ओर विशेष ध्यान दें. उद्यान में कंपोस्टींग व्यवस्था, शौचालय व्यवस्था और पीने के शुध्द पानी के लिए कूलर उपलब्ध कराने पर जोर दें. शाला बाह्य लडकों का सर्वे पूर्ण कर उन्हें शिक्षा के प्रभाव मेंं लाने के लिए ठोस उपाय करें. उसी तरह विद्यार्थियों की संपूर्ण जानकारी पोर्टल पर संग्रहित करने के काम को गति देकर प्रत्येक विद्यार्थी की अपार आयडी तैयार करें.
उसके साथ ही विद्यार्थियों के अभ्यास में प्रगति, उनकी रूचि, उनका रूझान, उनका व्यक्तिमत्व आदि के बारे में मूल्यांकन होगा. इस प्रकार से डिजिटल जानकारी उपलब्ध कर रखें. नियोजित अस्पतालों तथा स्वास्थ्य केन्द्रों में आवश्यक सुविधाओं का नियोजन करें और उसका मसौद तैयार कर पूर्णत्व की समयावधि निश्चित करें. प्रदूषण प्रतिबंध की नियमावलि का प्रत्यक्ष क्रियान्वयन करने पर जोर देने के निर्देश भी समीक्षा बैठक में निगमायुक्त कलंत्रे ने दिए. साथ ही शहर का आर्थिक नियोजन और पर्यावरण कृति मसौदा तैयार करने की भी उन्होंने विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए.

 

 

Back to top button