अमरावती

मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

विधायक बच्चू कडू व विधायक पटेल ने की कामों की समीक्षा

चिखलदरा- /दि.13 मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर शुक्रवार को पर्यटन स्थल चिखलदरा में समिक्षा बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक में पूर्व राज्यमंत्री तथा प्रहार जनशक्ति पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष बच्चू कडू व मेलघाट क्षेत्र के विधायक राजकुमार पटेल ने विविध विकासकार्यों की समीक्षा की व यहां प्रलंबित स्कायवॉक, माखंजी गोल रोड, आलाडोह प्रकल्प का निर्माण, चिखलदरा में केबल कार प्रकल्प आदि के संदर्भ में सिडकों के अधिकारी से संपूर्ण जानकारी प्राप्त की और विकास कार्यों को गति दिये जाने के निर्देश दिये. मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प के भी अधिकारियों से संपर्क स्थापित कर आवश्यक अनुमति दिये जाने के लिए सहकार्य करें, ऐसी सुचना दी गई.
बागलिंगा प्रकल्प से चिखलदरा नप क्षेत्र सहित इससे लगकर 16 आदिवासी गांवों को जलापूर्ति किये जाने का प्रस्ताव भी तैयार कर शासन को भिजवाने के निर्देश बैठक में दिये गये. वहीं अतिवृष्टि के चलते किसानों को जो नुकसान हुआ. तत्काल उनके खेतों का सर्वे कर पंचनामा तैयार कर किसानों को शासन की ओर से जो आर्थिक मदद की गई है. उसकी राशि किसानों के खातों में जल्द ही जमा करें. समीक्षा बैठक में मेलघाट के नागरिकों को उनके गांव में रास्तें व मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाए जाने को लेकर विधायक, स्थानीक विकास निधि व मग्रारोहयो की निधि के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाये. जिससे मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र के नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सके, ऐसा उपस्थित अधिकारियों को कहा गया. बैठक में सभी विभाग के अधिकारी व प्रहार जनशक्ति पार्टी के पदाधिकारी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button