अमरावती

धारणी तहसील राष्ट्रवादी कांग्रेस की समीक्षा बैठक

विविध विषयों पर की चर्चा

धारणी/ दि.5- स्थानीय जिला परिषद रेस्ट हाउस में धारणी तहसील राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर राष्ट्रीवादी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुनील वर्‍हाडे, महाराष्ट्र प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस सचिव भास्करराव ठाकरे प्रमुख रुप से उपस्थित थे.
बैठक में महाराष्ट्र प्रदेश कांगे्रस सचिव भास्करराव ठाकरे का सत्कार किया गया और मेलघाट के आदिवासियों की समस्याओं का निराकरण करने हेतु व मेलघाट में पार्टी को मजबूत करने के विषय में चर्चा की गई. इस अवसर पर मेलघाट क्षेत्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस के मंत्रियों के दौरे निश्चित किए जाए ऐसी मांग पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं व्दारा की गई. राष्ट्रवादी तहसील अध्यक्ष श्रीराम पटेल को जिलाध्यक्ष सुनील वर्‍हाडे के हस्ते पत्र सौंपा गया. इस समय तहसील अध्यक्ष श्रीराम पटेल, तहसील कार्याध्यक्ष फारुख खान पठान, जिला उपाध्यक्ष अनारसिंग रावत, मेलघाट विधानसभा अध्यक्ष हुकूमचंद मालवीय, चंदू काबंले, तहसील उपाध्यक्ष रमेश धांडे उपस्थित थे.

Back to top button