जलजीवन मिशन व अटल भूजल योजना की समीक्षा बैठक
जलापूर्ति सचिव संजीव जयस्वाल ने दिए आवश्यक निर्देश
![Sanjeev-Jaiswal-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/12/1-9-780x470.jpg?x10455)
अमरावती/दि.11 – जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत अभियान, अटल भूजल योजना की समीक्षा बैठक का आयोजन स्थानीय डॉ. पंजाबराव देशमुख प्रशासकीय सभागृह में किया गया था. बैठक में जलापूर्ति विभाग के प्रधान सचिव संजीव जयस्वाल ने बैठक में संबोधित करते हुए कहा कि जलजीवन मिशन अंतर्गत हर घर नल से जल अंतर्गत प्रतिदिन प्रति व्यक्ति 55 लीटर शुद्ध पानी की आपूर्ति किए जाने का लक्ष्य साल 2024 तक रखा गया है. जिसमें सभी के घरों में जलापूर्ति का काम अभियान स्वरुप किया जाए ऐसे निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए.
बैठक में विभागीय आयुक्त पीयुष सिंह, स्वच्छता मिशन अभियान संचालक ऋषिकेश यशोद, जीवन प्राधिकरण के सदस्य सचिव अभिषेक कृष्णा, जलापूर्ति व स्वच्छता विभाग के सह सचिव अभय महाजन, भूजल सर्वेक्षण व विकास यंत्रणा आयुक्त चिंतामणी जोशी, अपर सचिव अनुष्का दलवी, जिलाधिकारी पवनीत कौर, यवतमाल के जिलाधिकारी अमोल येडगे, वाशिम जिलाधिकारी षणमुख राजन, बुढाणा के जिलाधिकारी एस. राममूर्ति, अमरावती जिप मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविशांत पंडा, अकोला जिप मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौरभ कटियार, यवतमाल जिप मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. कृष्णा पंचाल, वाशिम जिप सीईओ वसमणापंत आदि उपस्थित थे.
जल जीवन अभियान यह ग्रामीण जनता के जीवन में विशेषत: महिलाओें के जीवन में सुलभता निर्माण करने वाला है. जिसमें इस उपक्रम का रुपातंरतण जनआंदोलन के रुप में होना चाहिए ऐसा आहवान जयस्वाल ने किया. जलापूर्ति विभाग प्रधान सचिव जयस्वाल ने कहा कि जलजीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन व अटल भूजल इन तीनों ही योजनाओं का उद्देश्य संभाग के सभी जिलोें में पूर्ण किए जाने हेतु मिशन मोड पर काम करे और गांव निहाय नक्शा तैयार कर योजना कार्यान्वित करे ऐसे निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए.