मोर्शी/ दि. 14– मोर्शी निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा विधायक उमेश उर्फ चंदु यावलकर की अध्यक्षता में तहसील कार्यालय व पंचायत समिति की संयुक्त समीक्षा बैठक का आयोजन 16 जनवरी को दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक तहसील कार्यालय के सभागृह में किया गया है.
समीक्षा बैठक में राज्य सरकार द्बारा चलाई जा रही है विविध योजनाओं पर चर्चा की जायेगी. बैठक में सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे. जिसमें नागरिकों को अपनी- अपनी समस्याओं को रखने का अवसर प्राप्त होगा. बैठक में भाजपा के सभी पदाधिकारी अपने परिसर की समस्याओं को लेकर उपस्थित रहे तथा निर्वाचन क्षेत्र के नागरिक भी सहभाग ले, ऐसा आवाहन विधायक उमेश यावलकर ने किया है.