
अमरावती/दि.19–राष्ट्रवादी कांग्रेस शरदचंद्र पवार गुट के अमरावती जिला ग्रामीण कार्यकारिणी की बैठक सोमवार 17 मार्च को स्थानीय शासकीय विश्राम गृह में हुई. इस बैठक के लिए राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख व पूर्व मंत्री रमेशचंद्र बंग, भास्करराव पंडागले, नाईक, जिले के वरिष्ठ नेता शरद दादा तसरे, अरूण पाटिल गावंडे, अनिल पाटिल जलमकर, भास्करराव ठाकरे, प्रकाश नाना बोंडे, गणेश राय, संगीता ठाकरे, अजिज पटेल, सहित अमरावती जिले के सभी कार्यकारिणी पदाधिकारी उपस्थित थे. इस समीक्षा बैठक का संचालन एड. डॉ. धनंजय तोटे ने किया. प्रस्तावना प्रदीप येवले ने रखी. महिला ग्रामीण अध्यक्ष संगीता ठाकरे, दर्यापुर शहर अध्यक्ष गुड्डू पटेल, वरूड तहसील अध्यक्ष राजेंद्र बहुरूपी, सहकार नेता सुभाष पावडे ने संगठनात्मक संरचना, सामाजिक व राजनीतिक वास्तविकता, और जरूरत के बारे में विचार रखे. इस समय वरिष्ठ नेता शरद पवार के सहयोगी मित्र व महाराष्ट्र विधान सभा के पूर्व उपाध्यक्ष शरद दादा तसरे, निरीक्षक वेदप्रकाश आर्य, जिला निरीक्षक तथा पूर्व मंत्री रमेश बंग, पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने मार्गदर्शन किया. तथा पार्टी को मजबूत बनाने व लोकतंत्र को बचाने के लिए संगठित प्रयास करने का आह्वान किया.