अमरावतीमहाराष्ट्र

वरूड तहसील कार्यालय में राजस्व विभाग की जायजा बैठक

विधायक यावलकर ने सुनी नागरिकों की समस्या

* विविध योजना के लाभार्थियों को धनादेश का वितरण
वरूड/दि.26-मोर्शी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक उमेश उर्फ चंदू यावलकर की प्रमुख उपस्थिती में तहसील कार्यालय वरुड में जायजा बैठक ली गई. इस बैठक में तहसील के विविध विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की उपस्थिति में नागरिकों ने अपनी समस्या रखी. इस समय विधायक यावलकर ने कहा कि, किसी भी जरूरतमंद पर अन्याय न हो इसके लिए सभी से सहयोग की अपेक्षा है. बैठक में कृषि विभाग के फसल बीमा संबंधी किसानों की शिकायतों, पिछले साल फसल बीमा नहीं मिलने की शिकायत विधायक यावलकर के समक्ष रखी गई. समस्या को सुनने के पश्चात कृषि विभाग की स्वतंत्र बैठक लेने के निर्देश विधायक ने दिए. रोगायो अंतर्गत कुल 818 पगडंडी मार्ग को प्रशासकीय मान्यता दी गई है. इसमें से 107 रस्ते पूर्ण होकर 346 पगडंडी मार्ग का काम शुरु है तो 365 पगडंडी रास्ते का काम शुरु नहीं हुआ. पगडंडियों का अधूरा काम शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश विधायक उमेश यावलकर ने संबंधित अधिकारियों को दिए. बैठक में नायब तहसीलदार पंकज चव्हान ने संपूर्ण 829 घरकुलों का प्रस्ताव भेजे जाने की जानकारी दी. वरूड तहसील के लोणी सर्कल के किसानों की तुवर फसल कडी ठंड, व ओस के कारण मुरझाई है. फसल का पंचनामा कर नुकसान भरपाई देने के निर्देश इस समय दिए गए.

Back to top button