अमरावती

घरकुल आवास योजना को लेकर समीक्षा बैठक

विधायक देवेंद्र भुयार ने दिए आवश्यक निर्देश

मोर्शी/प्रतिनिधि दि.२३ – तहसील के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को शबरी घरकुल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना , रमाई घरकुल योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण, रोजगार हमी योजना आदि घरकुल योजना तथा सिंचाई आदि योजनाओं का लाभ प्राप्त हो, इस संदर्भ में क्षेत्र के विधायक देवेंद्र भुयार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था. समीक्षा बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार हमी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, रमाई घरकुल योजना, शबरी घरकुल योजना, पगडंडी रास्ते आदि विविध योजनाओं की समीक्षा की गई.
इस अवसर पर भूमिहीन लाभार्थियों को जमीन उपलब्ध करवाने, घरकुल के लिए शत प्रतिशत मंजूरी प्रदान करने, घरकुल के पहले चरण की किश्त का वितरण किए जाने, प्रतीक्षा सूची के लाभार्थियों के आधार, सिडिंग व आवास प्लस में लाभार्थियों के आधार, सिडिंग जॉब कार्ड, मेपिंग का कार्य शत प्रतिशत पूरा किए जाने आदि विषयों पर चर्चा कर विधायक भुयार ने उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. इस समय राष्ट्रवादी कांगे्रस पार्टी के तहसील अध्यक्ष नरेंद्र जिचकार, कृषि उपज मंडी के संचालक प्रकाश विघे, जिप सदस्य अनिल डबरासे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के तहसील उपाध्यक्ष रुपेश वालके, सहायक प्रकल्प अधिकारी सोनोने, तहसीलदार डॉ. सिद्धार्थ मोरे, प्रकल्प अधिकारी कुलकर्णी तथा मोर्शी तहसील के सभी सरपंच व उपसरपंच, ग्राप सदस्य, ग्राम सेवक व ग्रामवासी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button