चिखलदरा/दि.30 – मेलघाट में कोरोना प्रतिबंधात्मक टीकाकरण को लेकर चिखलदरा में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर जिलाधिकारी पवनीत कौर ने टीकाकरण का शत प्रतिशत उद्देश्य पूर्ण करने व जनजागृती किए जाने के आवश्यक निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए. समीक्षा बैठक में अचलपुर के उपविभागीय अधिकारी संदीप अपार, तहसीलदार माया माने, जिलास्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिलीप रणमले उपस्थित थे. इस समय सौ कृषि तालाब योजना का भी शुभारंभ जिलाधिकारी पवनीत कौर की उपस्थिति में किया गया.
उसी प्रकार महान ट्रस्ट की ओर से टीकाकरण को लेकर परिसर में जनजागृती की जा रही है. जिसमें जिलाधिकारी पवनीत कौर ने टीकाकरण केंद्र का भी जायजा लिया तथा तहसील कार्यालय व नगरपालिका कार्यालय को भेंट देकर कामकाज की जानकारी ली. इस अवसर पर पवनीत कौर ने कहा कि, टीकाकरण का कार्य तेज गति से किया जाना चाहिए, गांव-गांव में टीकाकरण पथक पहुंचे और जिन लोगों ने टीका नहीं लिया उन्हें टीका लगवाए. सुबह-सुबह टीकाकरण के लिए गांव में पहुंच क्योंकि सुबह के बाद सभी किसान अपने खेतों पर चले जाते है इसलिए उनका खेतों में जाने से पहले टीकाकरण किया जाए. इस प्रकार से निर्देश जिलाधिकारी पवनीत कौर ने समीक्षा बैठक में दिए.