अमरावतीमुख्य समाचार

विस्तारित सभागृह व आयुक्त कक्ष के निर्माण का जायजा

काम समय पर पूर्ण करने के निर्देश

अमरावती/दि.16– अमरावती महानगरपालिका के पार्षदों की संख्या बढ जाने से मनपा के सभागृह का विस्तार किया जा रहा है. उसी प्रकार मनपा इमारत की तीसरी मंजिल पर आयुक्त कक्ष का निर्माण शुरु है. आज मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने इस काम का जायजा लेकर समय पर काम पूर्ण करने के निर्देश दिये. मनपा के पुराने डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सभागृह को अब नया रुप मिलने जा रहा है. सभागृह की रचना व बैठक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. मनपा चुनाव से पहले यह सभागृह तैयार हो जाएंगा, यह विश्वास डॉ. आष्टीकर ने जताया. उसी प्रकार नये आयुक्त कक्ष के काम को भी गति देने के निर्देश दिये गये है.
अमरावती महानगरपालिका में पहले 87 पार्षद संख्या थी. वह अब बढकर 98 हो गई है. जिससे मनपा का सदन सभागृह बढी हुई पार्षद संख्या को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है. पुराने सभागृह में बदलाव कर उसे विस्तारित रुप दिया जा रहा है. सभागृह की रचना में बदलाव कर मीडिया व प्रेक्षक गैलरी के स्थानों में भी बदलाव हुआ है. जल्द ही मनपा का नया सभागृह आकार लेगा, जिसका काम तेजी से निपटाने के निर्देश आयुक्त ने दिये. मनपा की मुख्य इमारत में स्थित आयुक्त कार्यालय को भी स्थानांतरित करने का निर्णय आयुक्त ने लिया. जिसके तहत आयुक्त कक्ष व सभागृह का काम मनपा इमारत की तीसरी मंजिल पर शुुरु है. मनपा के इतिहास में पहली बार आयुक्त कक्ष का स्थानांतरण किया जा रहा है. यह आयुक्त के कामकाज की सुविधा को लेकर जरुरी रहने की बात भी आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने कहीं.

Related Articles

Back to top button