अमरावतीमहाराष्ट्र

विधायक उमेश यावलकर कि पगडंडी रास्तो कि समिक्षा

प्रलंबित रास्तों के काम पुर्ण किए जाने के दीए निर्देश

वरूड-विधायक उमेश उर्फ चंदू यावलकर ने तहसिल अंतर्गत आने वाले पगडंडी रास्तो के कामो को लेकर संबधित अधिकारीयों के साथ समिक्षा बैठक कि. बैठक में विधायक यावलकर ने संबधित अधिकारीयों को पगडंडी रास्तो के प्रलंबित कार्यो को पुर्ण किए जाने के निर्देश दिए.
बैठक में संबधित विभागों के प्रमुख अधिकारी, तहसिल के किसान और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीयों के साथ अमरावती जिला रोजगार हमी योजना के उपजिलाधिकारी, तहसिलदार, लोक निर्माण विगाभ के अभियंता व ग्राप.प्रतिनिधी उपस्थित थे. अधिकारीयों के सामने तहसिल के अनेक गांव में पगडंडी रास्तो कि दुरव्यवस्था, कृषीमाल, यातायात के लिए आ रहे दिक्कंते आदी समस्याएं रखी गई. जिसे तत्काल निपटाने के निर्देश संबधित अधिकारीयों को दिए.

Back to top button