अमरावती प्रतिनिधि/दि.५ – युवा स्वाभिमान पार्टी के पार्षद तथा शिक्षक समिति सभापति आशीष गावंडे ने शिक्षण अधिकारी डॉ. अब्दुल राजीक के साथ जमील कॉलोनी स्थित मनपा उर्दू मेडल डिजीटल शाला क्रमांक 8 तथा उर्दू हायस्कूल की समीक्षा की. शाला में प्रवेश करते ही शाला की स्वच्छता को देखकर शिक्षण समिति सभापति आशीष गावंडे व शिक्षण अधिकारी डॉ. अब्दुल राजीक ने समाधान व्यक्त किया और जमील कॉलोनी के स्वास्थ्य निरीक्षक सैय्यद असरार की प्रशंसा की.
इस अवसर पर शाला क्रमांक 8 के मुख्याध्यापक युसुफ खान तथा हायस्कूल के मुख्याध्यापक सईद खान ने शिक्षण समिति सभापति आशीष गावंडे व शिक्षण अधिकारी अब्दुल राजीक का शाल श्रीफल व पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया. इस समय शाला के शिक्षकों के साथ विद्यार्थियों को मिलने वाले पोषक आहार, शालेय गणवेश तथा शाला संबंधित विविध समस्याओं को सविस्तार चर्चा की और शाला में जल्द ही डिजीटल कम्प्यूटर लैब शुरु किए जाने का आश्वासन दिया.