अमरावती

दक्षता समिति की बैठक में घटित व लंबित मामलों की समीक्षा

आरडीसी घोडके ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश

अमरावती / दि. 28-अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के अंतर्गत जिला दक्षता और नियंत्रण समिति की बैठक मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय में निवासी उपजिलाधिकारी डॉ. विवेक घोडके की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस अवसर पर शहरी एवं ग्रामीण संभाग में अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत घटित मामलाेंं एवं लंबित मामलों पर भी चर्चा की गई.
सहायक पुलिस आयुक्त अर्जुन ठोसरे, अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे, पुलिस निरीक्षक पी. पाचकवडे, सरकारी अभियोजक गजानन खिल्लारे बैठक में मौजूद थे. दक्षता समिति की बैठक में अप्रैल 2023 तक के लंबित मामलों की समीक्षा की गई. यह भी बताया गया कि मई माह में कुल 8 मामले दर्ज किये गये थे. इस अवसर पर न्यायालय में लंबित प्रकरणों, आर्थिक सहायता हेतु लंबित प्रकरणों एवं जिला सतर्कता समिति के गैर सरकारी सदस्यों की समीक्षा की गई. निवासी उपजिलाधिकारी डॉ. घोडके ने संबंधितों को लंबित मामलों की जांच जल्द से जल्द पूरी करने और अदालत में आरोप पत्र दाखिल करने का निर्देश दिया. साथ ही निधि की कमी के कारण लंबित मामलों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए अनुवर्ती कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

 

Related Articles

Back to top button