अमरावती

स्वाधीनता दिवस के मुख्य ध्वजारोहण समारोह के पूर्व तैयारी का जायजा

कार्यक्रम की सफलता के लिए समन्वय से करें काम

* जिलाधिकारी सौरभ कटियार के समीक्षा बैठक में निर्देश
अमरावती/दि.26– भारतीय स्वतंत्रता के 76वें स्थापना दिन का मुख्य शासकीय समारोह आगामी 15 अगस्त को सुबह 9.05 बजे विभागीय आयुक्त कार्यालय में होने वाला है. इस कार्यक्रम के सफलता के लिए सभी विभाग को समन्वय से काम करने के निर्देश जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने दिए. जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक में वे बोल रहे थे.
ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, निवासी उपजिलाधिकारी डॉ. विवेक घोडके, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल, मनपा सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, तहसीलदार संतोष काकडे, पुलिस निरीक्षक अर्जुन ठोसरे, शिक्षक उपसंचालक एस. एस. कालूसे, क्रीडा विभाग के एसपी विध्ने, महावितरण के कार्यकारी अभियंता आनंद काटकर, जिप के सहायक शिक्षक गजानन देशमुख, नायब तहसीलदार अरविंद मालवे, समन्वयक रमेश जाधव, लोकनिर्माण विभाग के तुषार काले, शिक्षा विभाग के बुद्धभूषण सोनोने, प्रिया देशमुख समेत विविध विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
जिलाधिकारी कटियार ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को मुख्य शासकीय समारोह में शामिल होने के लिए 15 अगस्त को सुबह 8.35 से 9.35 के दौरान अन्य कार्यालय, संस्था व्दारा ध्वजारोहण अथवा शासकीय या अर्धशासकीय समारोह आयोजित न किया जाए. ऐसे समारोह सुबह 8.35 के पूर्व अथवा सुबह 9.35 के बाद आयोजित किए जाए. कार्यक्रम में राष्ट्रगीत के बाद ‘जय जय महाराष्ट्र माझा’ यह राष्ट्रगीत बैंड पथक के साथ प्रस्तुत किया जाए. मनपा और लोक निर्माण विभाग व्दारा संयुक्त रुप से विभागीय आयुक्त कार्यालय के सामने की साफ-सफाई अपने विभाग के जरिए करने तथा महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी को कार्यक्रम स्थल पर बिजली आपूर्ति खंडित न होने बाबत सावधानी बरतने, कार्यक्रम के समय ध्वज को मानवंदना देने के लिए पुलिस दल, बैंड पथक तथा ध्वजारोहण की रंगीत तालिम लेने, राष्ट्र ध्वज सूर्यास्त के पूर्व उतारने बाबत सावधानी बरतने के निर्देश समिति को दिए. साथ ही कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस विभाग व्दारा व्यवस्था करने, स्वाधीनता दिवस के ध्वजारोहण का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी विभागीय कार्यालय, शिक्षा संस्था, महाविद्यालय-शाला तथा सेवाभावी संस्था, क्रीडा मंडल व्दारा बडी संख्या में पौधारोपण कार्यक्रम करने के लिए लगनेवाले पौधे सामाजिक वनीकरण विभाग व्दारा दिए जाने तथा अतिथि व उपस्थितों की बैठक व्यवस्था, आवश्यक स्वयंसेवक, ध्वनी यंत्रणा आदि की व्यवस्था अच्छी तरह करने की सूचना जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने दी.

Related Articles

Back to top button