अमरावती

नांदगांव टोल नाके को भेंट देकर की कार्य की समीक्षा

टोल प्रशासन ने की नागिरकों से सहकार्य की अपील

नांदगांव पेठ प्रतिनिधि/दि.1 – आज वरुड व मोर्शी तहसील के नागरिको ने टोल नाके पर घोषित सुविधाओं के निर्णय के संदर्भ में विस्तृत समीक्षा की. इस अवसर पर जिले के दौरे पर आए भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण के तकनीक प्रबंधक अरविंद गंडी, टोल मैनेजर नरेशचंद्र पेमारे, प्रवीण उधलीकर, अमोल आगसे, प्रणव जोशी, सांसद रामदास तडस के शिव सहायक राजेंद्र हजारे उपस्थित थे.
इस समय वरुड , मोर्शी की ओर जाने-आने वाले वाहनधारकों को पासेस वितरीत किए गए. अब तक 1150 वरुड, मोर्शी वाहन धारकों को पास का वितरण किया गया. ऐसी जानकारी टोल प्रशासन द्बारा दी गई. टोल प्रशासन की ओर से नागरिाको से सहकार्य की भूमिका लेकर मार्गदर्शन करने की सुचना की गई उसी पकार स्मार्ट कार्ड वितरणर की प्रकिया भी जल्द पूरी की जाएगी ऐसे निर्देश अधिकारियों द्बारा दिए गए.

Related Articles

Back to top button