स्वतंत्रता सैनिकों को अभिवादन कर मनाया क्रांति दिन
मोर्शी/दि.10– श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती व्दारा संचालित शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला मोर्शी में 9 अगस्त क्रांतिदिन के रुप में मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय के पर्यवेक्षक मिलिंद ढाकुलकर के हाथों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व डॉ. भाऊसाहेब की प्रतिमा का पूजन कर भारतीय स्वातंत्रा की लडाई में अपनी प्राणों की आहुती देकर देश को आजादी दिलाने वाले वीर शहीदों को अभिवादन किया गया.
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक राजेश मुंगसे ने उपस्थित विद्यार्थियों को 9 अगस्त क्रांति दिन पूरे देशभर में क्यों मनाया जाता है. इस दिन किस प्रकार से पूरे देश भर में अंगे्रेजी सत्ता के विरोध में आंदोलन भडके थे. करेंगे या मरेंगे यह नारा दिया गया. इसी दिन से आजादी की लडाई शुरू की गई और देश में स्वंतत्रता की आग भडकी थी. यह जानकारी विद्यार्थियों को दी. कार्यक्रम में राहुल घुलक्षे, पवन भागवत, अशोक चौधरी, सतीश जैस्वाल, नितीन देशमुख, संदीप तायवाडे प्रमुखता से उपस्थित थे. कार्यक्रम में एनसीसी पथक व्दारा भी वीर शहीद सैनिकों को अभिवादन किया गया.