अमरावतीमहाराष्ट्र

माहेश्वरी समाज में क्रांति, अधिक संतान वाले दंपत्ति का सत्कार

माहेश्वरी भवन में जोरदार समारोह

* महेश नवमी उत्सव को नया आयाम
* 28 दंपत्ति ने स्वीकार किया अभिनंदन
अमरावती/दि.14– श्री माहेश्वरी पंचायत ने गुरूवार सुबह इतिहास रच दिया जब समाज के दो या अधिक संतान वाले दंपत्ति का सत्कार किया गया. इसे क्रांतिकारी निर्णय बताया जा रहा है. अमरावती में महेश नवमी उत्सव को नया आयाम पंचायत सरपंच प्रा. जगदीश कलंत्री की अध्यक्षता में आज जोडा गया. 28 दंपत्ति का समाज बंधु- भगिनी की करतल ध्वनि और जय महेश के जयकारे के बीच अभिनंदन किया गया. मंच पर प्रमुख अतिथि जालना के डॉ. सुरेश साबू, अमरावती की डॉ. सरिता कौस्तुभ सारडा, प्रा. स्मिता शरद कासट, पंचायत सचिव नंदकिशोर राठी, संयोजक नितिन सारडा, विनोद जाजू, महेश महिला समिति की अध्यक्षा प्रीति महेंद्र, महिला मंडल की सचिव निशा जाजू, नवयुवक मंडल के सचिव पवन कलंत्री आदि विराजित थे.

अब तक राजस्थानी समाज शासन की हम दो हमारे दो नीति का समर्थन करता आया है. किंतु समय बदला है. समाज में हम दो, हमारे दो की नीति हम दो, हमारा एक तक आ पहुंची. इसके कारण समाज की जनसंख्या तेजी से सिकुड रही है. ऐसे में अमरावती मेंं आज जनसंख्या बढाने का संदेश माहेश्वरी समाज ने अपने मंच पर दंपत्ति का स्नेहिल सत्कार करते हुए दिया.

जिन दंपत्ति को दो या दो से अधिक बच्चों के लिए पुरस्कृत किया गया. उनमें ब्रजेश हरकूट, तुषार डोडिया, नकुल लढ्ढा, संजोग राठी, आनंद कलंत्री, डॉ.अमित जाजू, सौरभ मोहता, आनंद मालपाणी, आलोप सारडा, अमित राठी, सुदर्शन झंवर, निलिख रांदड, चिराग जाजू, प्रवीण नावंदर, डॉ. कुशल झंवर, डॉ. विनित साबू, दर्शन असावा, पूजा मयूर नावंदर, हरीश मोहन राठी, कल्पेश भट्टड, मुकुंद राठी, रोहणी प्रदीप गांध, अनुराग केला, गौरव टावरी आदि का समावेश था.

समारोह का संचालन डॉ. एश्वर्या लाहोटी ने बखूबी किया. उन्हें संजय राठी ने सहयोग किया. आभार प्रदर्शन नितिन सारडा ने किया. कार्यक्रम में बडी संख्या में समाज बंधु- भगिनी की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही. उसी प्रकार लोगों ने ऐसे सत्कार समारोह आयोजन की सराहना भी की. कार्यक्रम की शुरूआत भगवान महेश की पूजा अर्चना से की गई थी. महेश वंदना और दीप प्रज्वलन किया गया.

 

 

Related Articles

Back to top button