अमरावती

रिदम गुप्ता का सुयश

10वीं की परीक्षा में 80% अंक

अमरावती/दि.18 –स्थानीय ज्ञानमाता हाईस्कूल की छात्रा रिदम महेंद्र गुप्ता ने 10वीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत अंक हासिल कर सफलता प्राप्त की हैं. रिदम डॉक्टर बनकर अपने नाना का सपना साकार करना चाहती हैं. रिदम ने रोजाना चार से पांच घंटे अभ्यास कर यह कामयाबी हासिल की है. उसे पढाई के अलावा डान्सिंग में भी रुची हैं. उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता महेंद्र गुप्ता, मां पूनम गुप्ता तथा स्कूल के मुख्याध्यापक व शिक्षकों को दिया. रिदम की सफलता पर मित्र परिवार व्दारा अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.

Back to top button