अमरावतीमहाराष्ट्र

रिचा यूनिक क्लीनिक का 25 वे वर्ष में पदार्पण

इस वर्ष आर्ट एंड कल्चर कैटेगिरी में ‘परमवीर चक्र विजेताओं की गाथाएं कहानी संग्रह’ सम्मानित

* लता सिंघई, कुंती हरिराम ने किया पुस्तक का संपादन
* नागपुर में वूमेंस आइकन ऑफ सेंट्रल इंडिया 2024 का आयोजन
अमरावती /दि. 9– टाइम्स ऑफ इंडिया, महाराष्ट्र टाइम्स डॉ. रिचा यूनिक क्लीनिक, बीसीएन न्यूज चैनल, 24 प्राइड क्लब द्वारा आयोजित वूमेंस आइकन ऑफ सेंट्रल इंडिया 2024 का आर्ट एंड कल्चर कैटेगिरी में नागपुर में लता सिंघई, कुंती हरिराम द्वारा संपादित सांझा संकलन पुस्तक ‘परमवीर चक्र विजेताओं की गाथाएं कहानी संग्रह’ को मेजर जनरल लवलीन मैडम के हाथों सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में कांचन गडकरी, मेजर जनरल लवलीन, जयप्रकाश गुप्ता, जेसीआय जयप्रकाश गुप्ता, जेसीआय नेशनल ट्रेनर जावेद खान राणा, डॉ. मंजू जैन, अर्चना डेहनकर, रिचा यूनिक क्लीनिक की डायरेक्टर डॉ. रिचा जैन, राजकुमार जैन प्रमुख रुप से उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व अतिथियों पुष्पगुच्छ और स्मृतिचिन्ह प्रदान कर की गई. पश्चात कांचन गडकरी ने सभा को संबोधित कर महिलाओं का मार्गदर्शन किया. मेजर जनरल लवलीन ने बताया कि, फौजीयों को युद्ध के समय कैसी परिस्थितियों पर सामना करना पडता है. भाग्यवश हमारी पुस्तक का विषय भी यही है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी यह कार्यक्रम महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया. लेकिन इस वर्ष डॉ. रिचा यूनिक क्लिनीक अपने 25 वर्ष में पदार्पण कर रहा है. इसलिए यह कार्यक्रम 8 मार्च की जगह 7 अप्रैल को आयोजित किया गया. हर वर्ष विभिन्न 11 कैटेगिरी में पुरस्कार दिए जाते है. इस वर्ष आर्ट एंड कल्चर कैटेगिरी में परमवीर चक्र विजेताओं की गाथाएं कहानी संग्रह को विशेष पुरस्कार दिया गया. जो लता सिंघई, कुंती हरिराम द्वारा संपादित है. 21 परमवीर चक्र विजेताओं पर संपूर्ण भारत से 21 महिलाओं द्वारा लिखी, संपादित कहानियां जो यथार्थ के धरातल पर तथ्यों के आधारित लिखी गई है. इसकी विशेषता यह है कि, यह कहानी संग्रह केवल कहानी संग्रह नहीं एक ऐतिहासिक दस्तावेज है. अमरावती से लता सिंघई, मालती सिसोदिया, किरण सेठ, आरती सोमाणी, अलका सिंघई की कहानियों का समावेश इसमें है. कार्यक्रम का संचालन नागपुर की श्वेता ने किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में खुशी जैन का विशेष योगदान रहा.

Related Articles

Back to top button