अमरावती

किसान परिवार की रिद्धीका ने नीट परीक्षा में मारी बाजी

वैद्यकीय प्रवेश के लिए ठहरी पात्र

धामणगांव रेल्वे-दि.12 किसी भी प्रकार की सुविधा उपलब्ध न रहते हुए स्वयं पढ़ाई कर तहसील के जुना धामणगांव की रिद्दीका ने वैद्यकीय प्रवेश के लिए नीट की परीक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त किया है.
सामान्य परिवार की खेती करने वाले पिता की बेटी रिद्धीका गिरीश गोपाल इस छात्रा ने 2022 की नीट परीक्षा में 720 में से 607 अंक प्राप्त किए हैं.
रिद्धीका ने पहली से चौथी तक की शिक्षा जिला परिषद माध्यमिक शाला में ग्रहण की. हिराबाई गोयनका कन्या विद्यालय में उसकी सामान्य शिक्षा हुई. बावजूद इसके स्कूल से उसने दूसरे क्रमांक पर मेरिट स्थान प्राप्त किया. कक्षा 12 वीं में भी मेरिट लिस्ट में नाम निश्चित करने के पश्चात वर्षभर सेल्फस्टडी कर नीट की परीक्षा में 720 में से 607 अंक प्राप्त किए हैं. छोटा भाई कौस्तुभ भी जेईई मेन्स की परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक हालि कर एनआईटी इंजिनियरिंग कॉलेज में प्रवेश की तैयारी में है. नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर रिद्धी का सर्वत्र कौतुक हो रहा है. रिद्धीका ने अपनी सफलता का श्रेय पिता गिरीश, मां वनिता व छोटा भाई कौस्तुभ को दिया है.

Related Articles

Back to top button