-
नंदकिशोर पवार व दिलीप गाढवे का सत्कार
अमरावती/प्रतिनिधि दि.३१ – पर्यावरण की सुरक्षा के लिये विगत 2 अक्तूबर 2020 से 31मार्च 2021 तक मनपा प्रशासन की ओर से मेरी वसुंधरा अभियान चलाया गया. इस अभियान अंतर्गत सप्ताह के प्रत्येक बुधवार का नो व्हेहीकल डे का आयोजन हुआ. बुधवार 31 मार्च को इस अभियान का समापन साइकिल फेरी से किया गया. जिसमें महापौर चेतन गावंडे, आयुक्त प्रशांत रोडे सहित पदाधिकारी, अधिकारी, कर्मचारी साइकिल फेरी में शामिल हुए और शहरवासियों को प्रदूषण टालने का संदेश दिया.
यह जनजागृति रैली श्याम चौक से शुरु होकर जुना मोटर स्टैंड, बापट चौक, जयस्तंभ चौक,राजकमल चौक होते हुए मनपा प्रांगण मेंं साइकिल फेरी का समापन हुआ. मनपा के कर्मचारी नंदकिशोर पवार व दिलीप गाढवे ने निरंतर साइकिल का इस्तेमाल कर मनपा में सेवा दिये जाने निमित्त उनका शाल, श्रीफल, पौधा व स्मृति चिन्ह देकर सत्कार किया गया.
लॉकडाउन के समय में पर्यावरण में सकारात्मक बदलाव दिखाई दिया.विश्वभर में ग्लोबल वॉर्मिंग, तापमान में बदलाव बाबत चिंता व्यक्त की जा रही है. साइकिल चलाने से पर्यावरण में बड़े पैमाने पर फायदा होते दिखाई दे रहा है. इस समय वहीं साइकिल चलाने के कारण शारीरिक व्यायाम होता है,ऐसा महापौर चेतन गावंडे ने अपने विचार व्यक्त किये.
इस अवसर पर महापौर चेतन गावंडे, उपमहापौर कुसूम साहू, स्थायी समिति सभापति शिरीष रासने, मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे, सभागृह नेता तुषार भारतीय, विरोधी पक्षनेता बबलु शेखावत, गटनेता राजेन्द्र तायडे, गटनेता चेतन पवार, नगरसेवक विलास इंगोले, उपायुक्त सुरेश पाटील, रवि पवार, पर्यावरण संवर्धन अधिकारी महेश देशमुख, सहायक आयुक्त नरेन्द्र वानखडे, योगेश पिठे, कार्यकारी अभियंता सुहास चव्हाण,पशुशल्य चिकित्सक डॉ.सचिन बोंद्रे,जनसंपर्क अधिकारी भुषण पुसतकर,उद्यान अधीक्षक मुकुंद राऊत,समाज विकास अधिकारी धनंजय शिंदे, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.