अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जिला परिषद के ठेकों में धांधली !

स्वराज्य का आरोप

अमरावती/ दि. 5-सामाजिक संगठन स्वराज्य ने जिला परिषद के सडक मरम्मत व पुल के कामों में निविदा घोटाले का आरोप किया है. आज दोपहर सीईओ को दिए निवेदन में बांधकाम विभाग द्बारा प्रकाशित ई-निविदा क्रमांक 11 तत्काल ओपन करने की मांग की गई. इस समय स्वराज्य के अमोल इंगले, मनोज वानखडे, संदीप तायडे, प्रशांत बाकोडे, गौतम माटोडे, राहुल भालेराव, नरेंद्र जी मेश्राम आदि उपस्थित थे. स्वराज्य के आरोप लगाया कि कुछ ठेकेदारों के कहने पर कार्यकारी अभियंता कथित रूप से निविदा के दाम और मुदत अचानक बढा देते हैं. अनेक अवसरों पर ई -निविदा निर्धारित समय पर नहीं खोली गई है. उसे बेजा समयावृध्दि दिए जाने आरोप स्वराज्य संगठन ने किया.

 

Back to top button