* 17 मई को होगी दूसरी सुनवाई
अमरावती/ दि. 12– प्रापर्टी बिक्री के मामले में 32 लाख रुपए की हेराफेरी की गई. जिससे जिला उपनिबंधक के साथ चार पर विवेक टाले की शिकायत पर आरोप लगाए गए है. इस मामले में दूसरी सुनवाई 17 मई को ली जाएगी.
स्थानीय क्रेडिट को-ऑप. सोसायटी लिमिटेड की प्रापर्टी की बिक्री की प्रक्रिया में सरकारी नियमों को ताक पर रखकर किया गया. अकोला जिला उपनिबंधक कहालेकर के साथ सहायक निबंधक एस. डब्ल्यू. खाडे, सहकारी अधिकारी गोपाल कुलकर्णी व लेखा परीक्षक वी. वी. सपकाल इन चारों ने करीब 32 लाख रुपए की हेराफेरी की, ऐसा आरोप विवेक टाले ने लगाया है. इस शिकायत पर चारों अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरु की है. इस बारे में 9 मई को पहली सुनवाई में कहालेकर ने उसके खिलाफ लगाए गए आरोप को खारीज किया. इसके बाद भी इस मामले में 17 मई को दूसरी सुनवाई ली जाएगी. शिकायतकर्ता विवेक टाले ने सक्षम प्रमाण और अधिक जानकारी देने के लिए समय मांगा है.