अमरावती

20 वर्ष से लंबित कामों को गति, सौंदर्यीकरण से निखरा क्षेत्र

अधूरे रास्ते, कचरे के ढेर व नालों की सफाई पर ध्यान देने की मांग

* प्रभाग क्रमांक 13 – अंबापेठ-गौरक्षण
* लोकसंख्या – 29,000
* समाविष्ट क्षेत्र – अमरावती तहसील कार्यालय, सिटी कोतवाली, जयस्तंभ चौक परिसर, मनपा कार्यालय परिसर, नेहरु मैदान, नमूना, अंबागेट, चुना भट्टी, मुधोलकर पेठ, तारासाहेब बगीचा, बुटी प्लॉट, बालाजी प्लॉट, राम नगर, गदेर्र् प्लॉट, पन्नालाल नगर, प्रल्हाद कालोनी, देवरणकर नगर, शारदा नगर, समर्थ हाईस्कूल परिसर, बियाणी कॉलेज परिसर, नवाथे प्लॉट, वसंतराव नाईक झोपडपट्टी, स्वस्तिक नगर, कोलटकर कालोनी, एचवीपीएम, नाथवाडी, माधव नगर, गणेश कालोनी, लक्ष्मी विहार, छांगाणी नगर, न्यू गणेश कालोनी, देशपांडे प्लॉट, रवि नगर, दुर्गा विहार, रेणुका विहार, कृष्णार्पण कालोनी, रविकिरण कालोनी.
* समस्या – प्रभाग का मध्यवर्ती क्षेत्र अभी भी विकस से दूर है. क्षेत्र में आधे अधूरे रास्तों के कारण अवागमन में बाधा आती है. नियमित रुप से सफाई व कचरा उठाया नहीं जाता. कई जगहों पर कचरे के ढेर नजर आते है. कुछ स्थानों पर सिमेंट के रास्ते व मुख्य रास्तों का काम अधूरा पडा है. नाले पर के रास्ते खराब स्थिति में है.
* विकास कार्य – प्रभाग में नागरिकों को बैठने के लिए लोहे के बेंच लगाये गये है. प्रभाग में पीने की पानी की व्यवस्था की गई. 25 वर्ष से लंबित विकास कार्यों को पूर्ण कर नालियों का निर्माण किया गया. कई रास्तों का सिमेंट कांक्रिटीकरण किया गया. सडक किनारे पेविंग ब्लॉक लगाये गये है. सुरक्षा दिवार व चैनलिंग फैसिंग कर खुली जगहों को सुरक्षित किया गया. नालों पर स्लैब डालकर रास्तों का चौडाईकरण बढाया गया.
अमरावती/दि.8 – विगत मनपा चुनाव में 4 सदस्यीय प्रभाग पद्धति अंतर्गत शहर के प्रभाग क्रमांक 13 अंबापेठ-गौरक्षण प्रभाग से चारों पार्षद भाजपा के निर्वाचित हुए थे. यह प्रभाग शहर का मध्य क्षेत्र है. सांस्कृतिक, अध्यात्मिक, क्रीडा व कला संस्कृति का जतन करने वाला तथा प्रमुख व्यापारी क्षेत्रों का समावेश रहने वाला यह प्रभाग है. इस प्रभाग में विदर्भ की कुलदेवता अंबा-एकवीरा देवी का मंदिर है. श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल, गौरक्षण संस्था, मनपा मुख्यालय, शहर का हृदय स्थल राजकमल चौक समेत शहर की मुख्य हिंदू स्मशान भूमि इसी प्रभाग में है. शहर की दृष्टि से यह प्रभाग बेहद महत्वपूर्ण है. प्रभाग में नेहरु मैदान समेत स्कूल व महाविद्यालयों की संख्या अधिक है. इसी प्रकार तखतमल, जयस्तंभ चौक जैसे प्रमुख व्यापारी क्षेत्र इसी प्रभाग अंतर्गत शामिल थे. जिससे प्रभाग के चारों पार्षदों को प्रभागवासियों की प्रत्येक समस्या पर ध्यान देना पडा. प्रभाग के विकास का नियोजन कर लोगों की समस्याओं का समाधान किया, ऐसा प्रभाग के पार्षदों ने बताया. वहीं नागरिकों में भी प्रभाग में हुए विकास कार्यों पर समाधान जताते अधूरे कामों को जल्द से जल्द पूर्ण करने की अपेक्षा व्यक्त की है.
प्रभाग में 20 वर्षों से लंबित कामों को विगत 5 वर्ष में पूर्ण कर दिखाया. तेजी से हुए विकास के कारण प्रभाग की तस्वीर बदल गई है. कोरोना काल में विकास कार्य ठप पडे थे. लेकिन यह कसर पूर्ण करने में कोई कमी नहीं रखी. अभी भी प्रभाग में कई विकास कार्य शुरु है. प्रभाग में तारासाहेब बगीचा क्षेत्र में जाने के लिए पक्का रास्ता नहीं था. किसी आकस्मिक स्थिति में दमकल का वाहन या एम्बुलेंस तक नहीं पहुंच सकती थी. ऐसा हाल था. लेकिन अब यहां पक्की सडक बनाई गई है. क्षेत्र से गुजरने वाले नाले पर स्लैब डालकर रास्ते को चौडा किया गया. अब यह रास्ता सिमेंट कांक्रिट का बनने से लोगों को सुविधा हुई है. प्रभाग में कई क्षेत्रों में पीने का पानी उपलब्ध नहीं था. इसलिए कई जगहों पर बोअरिंग कर लोगों के लिए पर्याप्त पानी का बंदोबस्त किया गया है. 20 वर्षों से प्रभाग में निकासी के पानी के वहन के लिए नालियां नहीं थी. लेकिन अब पक्की नालियों का निर्माण किया गया है. अधिकांश रास्तों का सिमेंट कांक्रिटीकरण कर सडक किनारे पेविंग ब्लॉक बिठाये गये है. खुली जगहों पर सुरक्षा दिवार, लोहे के दरवाजे बिठाये गये. अंतर्गत रास्तों का डांबरीकरण कर प्रभाग में कई लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत घरकुल योजना का लाभ दिलाया गया. अभी भी प्रभाग में कई विकास कार्य बाकी है. रास्तों का अधूरा निर्माण पूर्ण करने की जरुरत है. प्रभाग मेें नियमित रुप से कचरा उठाया नहीं जाता. जिसे लेकर प्रभागवासियों की कई शिकायतें है. नालों पर से गुजरने वाले रास्तों की स्थिति खराब रहने से उन्हें तुरंत सुधारने की जरुरत है. बरसात मेें क्षेत्र की बस्तियों मेें नाले का पानी घूसता है. उसका प्रभावी हल करने की मांग लोग कर रहे है.

* विकास की रफ्तार पर लोग समाधानी
प्रभाग में कई वर्षों से लंबित कामों को तेजी से पूर्ण किया गया. रास्तों का चौडाईकरण, खुले मैदानों को सुरक्षा दिवार-गेट लगाना, बगीचों का विकास, सहित कई विकास कार्यों को पूर्ण करने में सफलता मिली है. विकास की इस रफ्तार पर लोग भी समाधानी है. लोगों की वर्षों से प्रलंबित मांगों की पूर्तता की गई है. अभी भी कुछ विकास कार्य शुरु है.
– लवीना हर्षे, पूर्व पार्षद

* रास्तों का विकास, ओपन जिम, सौंदर्यीकरण जैसे काम हुए
प्रभाग में कई रास्तों का विकास किया गया, जगह-जगह पर बगीचों का विकास कर ओपन जिम शुरु किये, हृदय स्थल राजकमल चौक का सौंदर्यीकरण किया, राजापेठ से अंबादेवी तक का रास्ता बन जाने से लोगों को सुविधाएं हुई. प्रभाग में खुली आंखों से दिखेंगा, ऐसा विकास कर दिखाया है.
– प्रणीत सोनी, पूर्व पार्षद

* पूर्ण समय जनसेवा में समर्पित किया
विगत 5 वर्ष में प्रभाग में कई विकास कार्य किये गये. रास्तें, नालियां बनाकर स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था की गई. नागरिकों की प्रत्येक समस्याओं का निराकरण कर लोगों के कई सरकारी काम पूर्ण कराने में सफलता पाई. अपना पूरा समय जनसेवा में समर्पित किया. जिससे प्रभागवासियों से अच्छा प्रतिसाद व समर्थन मिला.
– अजय सारस्कर, पूर्व पार्षद

* नालियां बनाई, पीने के पानी की व्यवस्था की
प्रभाग में कई वर्षों से नालियों का निर्माण नहीं होने से लोगों को समस्याओं का सामना करना पडता था. कई क्षेत्रों में पीनेे के पानी की पाईप लाईन नहीं रहने से लोगों को पानी के लिए भटकना पडता था. इन समस्याओंका प्राथमिकता से निराकरण हुआ. अब प्रभाग में पक्की नालियां है, पीने के पानी के लिए बोअरिंग की व्यवस्था की गई है.
– स्वाति कुलकर्णी, पूर्व पार्षद

Related Articles

Back to top button