अमरावतीमहाराष्ट्र

अभी 33- 34 डिग्री पर रहेगा पारा

असली गर्मियां मार्च से

* प्रा. अनिल बंड द्बारा जानकारी
अमरावती/ दि. 10– अमरावती और आसपास के भागों में आनेवाले कुछ दिनों तक तापमान का हाल ऐसा ही रहेगा. न्यूनतम 16-17 डिग्री और अधिकतम 33- 34 डिग्री रहने की जानकारी मौसम विशेषज्ञ प्रा. डॉ. अनिल बंड ने अमरावती मंडल को दी. उन्होंने बताया कि असल गर्मियों का सीजन हमेशा की तरह मार्च से प्रारंभ होगा. उसके बारे में आनेवाले दिनों में अनुमान व्यक्त किया जा सकेगा. उधर शहर और परिसर में लोगों ने पंखे दिन में तेज करने की जानकारी दी.
ब्रम्हपुरी शहर का अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि अमरावती में अधिकतम तापमान 34.4, अकोला 35.6, नागपुर 34, गोंदिया 32 ओर वर्धा-वाशिम में 34.2 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
रविवार को विदर्भ में नागपुर का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया गया तो विदर्भ में सबसे कम था. जबकि अमरावती का न्यूनतम तापमान 16.1, वर्धा 16.4, अकोला का 19, भंडारा का 16.2, गडचिरोली, का 15.6 गोंदिया का 16.4, बुलढाणा का 20 और वाशिम का 20.8 डिग्री रहा. े

Back to top button