अमरावती

स्वास्थ्य सुविधा गांव में ही उपलब्ध होना गांववासियों का अधिकार

पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर का प्रतिपादन

  • गणतंत्र दिन पर 17.65 करोड रुपए के विकास कामों का भूमिपूजन

अमरावती/दि.27 – स्वास्थ्य सुविधा गांव में ही उपलब्ध होना हर गांववासियों का अधिकार है, ऐसा प्रतिपादन पालकमंत्री यशोमती ठाकुर ने व्यक्त किया. भारतीय गणतंत्र दिवस के 72 वें वर्धापन दिन के अवसर पर जिले की पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर ने जिले के 17 करोड 65 लाख रुपए के विकास कामों का भूमि पूजन किया, इस समय वे बोल रही थी.
अचलपुर तहसील के स्वास्थ्य वर्धिनी केंद्र येसुर्णा की नई इमारत व निवास स्थान का लोकार्पण पालकमंत्री यशोमती ठाकुर के हाथों किया गया. गांव के एक भी व्यक्ति स्वास्थ्य सुविधा से वंचित न रहे, इसके लिए येसुर्णा स्वास्थ्य वर्धिनी केंद्र बहुत ही महत्वपूर्ण है. गांववासियों को गांव में ही सभी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो, इसके लिए स्वास्थ्य केंद्र में जरुरी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाए, इसी तरह इमारत के निर्माण कार्य में बकाया कामों को जल्द पूरा करे, ऐसी सूचना उन्होंने दी. इसी तरह अचलपुर तहसील के असदपुर में स्वास्थ्य वर्धिनी उपकेंद्र की नई इमारत का लोकार्पण, खल्लार से आसेगांव रास्ते के निर्माण कार्य का भूमिपूजन, महिमापुर की ऐतिहासिक 7 मंजिला सीडि युक्त कुएं का मुआयना किया गया. इस समय विधायक बलवंत वानखडे, जिप अध्यक्ष बबलू देशमुख, जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के अध्यक्ष सुधाकर भारसाकले, स्वास्थ्य सभापति बालासाहब हिंगणेकर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दिलीप रणमले, स्वास्थ्य अधिकारी अभिजित काले, सरपंच, उपसरपंच, गांववासी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button