अमरावतीमुख्य समाचार

गाड़ी चालू करने के बहाने अंगूठी झपटी

जान से मारने की धमकी भी दी

अमरावती/दि.27– गाड़ी चालू कर देने का दिखावा कर एक सेवानिवृत्त व्यक्ति के हाथ की 8 ग्राम की सोने की अंगूठी झपट ली. आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी. स्थानीय प्रबोधिनी मार्ग पर 11 जून की रात 9.15 बजे के दौरान यह घटना घटित हुई. इस प्रकरण में नंदकुमार रामभाऊ गेडाम (65) की शिकायत पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने 26 जून की शाम आरोपी विक्की उर्फ अमित अशोक यादव (39) के खिलाफ लूटपाट व जान से मारने की धमकी देने का अपराध दर्ज किया है.
आरोपी ने उनकी अंगूठी झपटने के बाद भागते समय पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी. जिससे गेडाम ने घटित घटना के बारे में किसी को भी कुछ नहीं बताया. उन्होंने इस बारे में परिवार को बताया. पश्चात सोमवार को थाने में शिकायत की. जिस पर पुलिस ने आरोपी विक्की को तुरंत गिरफ्तार किया.

Back to top button