अमरावतीमहाराष्ट्र

रिपाइं राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र गवई ने भरा नामांकन

बाइक रैली में सैकडों पदाधिकारी व कार्यकर्ता हुए शामिल

अमरावती/दि.4– रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव डॉ.राजेंद्र गवई ने मंगलवार 3 अप्रैल को अपना नामांकन भरा. नामांकन भरने से पूर्व कमलकृष्ण निवासस्थान पर सुबह सामूहिक बुद्धवंदना ली गई. इसके पश्चात डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर चौक स्थित डॉ.बाबासाहेब की प्रतिमा को अभिवादन कर बाइक रैली निकाली गई. अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में नामांकन दाखिल किया गया. इस समय जिले के रिपाइं पदाधिकारी, कार्यकर्ता सैकडाेंं की संख्या में उपस्थित थे.

डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर का मूल पक्ष हमारे पास ताकतवान बनवाए, इसके लिए लोकसभा मैदान में उतरने की बात डॉ.राजेंद्र गवई ने कही. महाविकास आघाडी ने अमरावती की उम्मीदवारी नहीं दी, जिससे हमें नाराजी है, ऐसा डॉ.गवई ने कहा. महाराष्ट्र में रिपाइं को साथ न लेने से महाविकास आघाडी को फटका लगेगा, नवनीत राणा ने सर्वधर्मसमभाव का विचार छोड दिया है, ऐसा डॉ.गवई ने कहा. इस अवसर पर कमलताई गवई, हिम्मत ढोले, सविता भटकर, दीपक सरदार, साहेबराव भालेराव, अर्जुन खंडारे, अनिल गवई, विष्णू कुराडे, राजेश सरवटकर, सुनील जवंजाल, किशोर मोहोड, देवानंद लांजेवार, प्रशांत कांबले, भाविक कांबले, शुभम सिरसाट, चिकू चक्रे, राजकुमार सरवटकर, सतीश हरणे, दादाराव खंडारे, प्रकाश इंगले, भीमराव खेडकर, शिवकन्या खराटे, सुनील सरदार, भारत वानखडे, प्रमोद गवई, उमेश इंगले, डी.जे.दाभाडे, भाउराव ढंगारे, संजय महाजन, सौरभ चौथपगार, राहुल नेतनराव, स्वप्नील बोबडे, करीम लालूवाले, भारत खाकसे, महेंद्र वानखडे, आशा टेम्भुर्णे, प्रतिभा वानखडे, सतीश थोरात, भारत गवई, संजय गायकवाड, राहुल गवई, सम्राट गवई, पी.सी.खंडारे, किशोर गोसावी, लाला तिवारी, अशोक ढोले, आनंद बारसे, प्रमोद ढोले, सुनील मनोहर, सतीश खेडकर, चंदू थोरात, मंगेश वानखडे, अजिंक्य ढोले, रवींद्र नाईक, नीलेश वानखडे आदि बाइक रैली में शामिल हुए.

Related Articles

Back to top button