जन-जन तक आंबेडकरी विचारों को पहुचायेगी रिपाई
गवई गुट के प्रतिनिधियों ने पत्रवार्ता में किया दावा
* पार्टी की राष्ट्रीय कमेटी की शहर मेें हुई बैठक
अमरावती/ दि. 10-संविधान निर्माता डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के विचारों पर चलनेवाली रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया को राष्ट्रीय स्तर पर जन-जन तक पहुंचाने के लिए पार्टी द्बारा बडी गंभीरता के साथ विचार विमर्श किया जा रहा है. साथ ही इसी मुद्दे को लेकर पार्टी की राष्ट्रीय कमेटी की एक बैठक विगत दिनों अमरावती में हुई. साथ ही पार्टी के उत्तरीय भारत के पदाधिकारी का एक दल भी इस समय अमरावती पहुंचा हुआ है. जिनके साथ पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों का विचार विमर्श चल रहा है. इस आशय की जानकारी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (गवई गुट) की ओर से आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में दी गई.
इस पत्रवार्ता में रिपाई के राष्ट्रीय समिति प्रतिनिधि हिम्मत ढोले व आशीष ठोंगरे ने बताया कि रिपाई द्बारा पार्टी का सदस्यता अभियान जल्द ही शुरू किया जायेगा और पार्टी को देशभर में पहुंचाने हेतु राष्ट्रीय स्तर पर एक विशेष पद बनाया जायेगा. इस पद पर नियुक्त किए जानेवाले नोडल अधिकारी के जरिए पार्टी की केन्द्रीय व राज्यों की कमेटियों द्बारा लिए जानेवाले निर्णयों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जायेगी. इसके साथ ही इस पत्रवार्ता में यह भी बताया गया कि इस समय उत्तर भारत से पार्टी के प्रतिनिधि अमरावती आए हुए है. जिनमें रिपाई के उत्तराखंड अध्यक्ष पवनकुमार कपडवाल, दिल्ली अध्यक्ष मनोज गौतम, संयोजक राजेन्द्र कुमार, राजवीर सिंह व अनिलकुमार का समावेश है. इन सभी पदाधिकारियों द्बारा पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों के साथ लगातार विचार विमर्श करते हुए पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने हेतु जरूरी निर्णय लिए जा रहे है.