रिपाई (आंबेडकर) पार्टी का बलवंत वानखडे को बिना शर्त समर्थन
अधिक मतो से चुनकर लाने का दिया आश्वासन
अमरावती/दि.01– महाविकास आघाडी के उम्मीदवार बलवंत वानखडे को रिपाई (आंबेडकर) पार्टी ने बिना शर्त अपना समर्थन घोषित किया है. साथ ही पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकताओं से बलवंत वानखडे को भारी मतों से चुन कर लाने का आश्वासन भी दिया.
रिपब्लिकन ऑफ इंडिया (आंबेडकर) पार्टी ने हाल ही में हुई बैठक में अमरावती लोकसभा महाविकास आघाडी के अधिकृत उम्मीदवार बलवंत वानखडे को बिना शर्त अपना संमर्थन घोषित किया है. इस बैठक में निर्णय लेते समय राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक निकालजे ने बलवंत वानखडे, को अपना आशिर्वाद दिया. वही आज एड. यशोमती ठाकुर के निवास पर पहुंच कर बलवंत वानखडे को पार्टी का समर्थन जाहिर किया. इस समय कॉग्रेस नेता यशोमती ठाकुर सहित बलवंत वानखडे, विदर्भ प्रदेश कार्याध्यक्ष राजेन्द्र नितनवरे, जिलाध्यक्ष कैलाश मोरे, कार्याध्यक्ष किशोर सरदार, प्रेम नितनवरे, प्रा. प्रदीप दंदे, देवेश ब्राह्मणे, महेन्द्र भालेकर, राजकुमार वरघट, धनराज वानखडे, देवानंद इंगले, बंडू चोरपगार, नामदेवराव वासनिक सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे. साथ ही बलवंत वानखडे को ज्यादा से ज्यादा मतों से चुन कर लाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को काम से लगने की बात भी इस समय कही गई. बलवंत वानखडे यह एकनिष्ठ व प्रामाणिक उम्मीदवार के रुप में परिचित है. उन्हें चुनकर लाने के लिए अब जमीनी स्तर के कार्यकर्ता सहित विभिन्न पार्टियों के पदाधिकारी अपना समर्थन घोषित कर रहे है. जिसके कारण वानखडे की उम्मीदवारी मजबूत हो रही है. किसी भी प्रकार का आरोप न लगा होने के साथ ही साफ सुथरी छवी वाला उम्मीदवार महाविकास आघाडी को बलवंत वानखडे के रुप में मिला है. जिसके लिए पार्टी कार्यकर्ता जी तोड महेनत कर काम पर लग चुके है. े