अमरावती

रिपाई द्वारा कर्मयोगी गाडगेबाबा को किया अभिवादन

डॉ. राजेन्द्र गवई के नेतृत्व में निकाली बाईक रैली

सैकडो आरपीआई कार्यकर्ता हुए शामिल

अमरावती/दि.20– संत गाडगे महाराज की 67 वीं पुण्यतिथी अवसर पर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. राजेंद्र गवई की मुख्य उपस्थिति में भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर चौक से गाडगे बाबा समाधी गाडगे बाबा नगर तक बाईक रैली निकाली गई. इस समय रिपाई के अनेक पदाधिकारियों ने गाडगेबाबा को अभिवादन किया.

बुधवार की सुबह 12 बजे इर्विन चौक स्थित भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित की गई. गाडगेबाबा व डॉ. आंबेडकर की जयघोष के साथ बाईक रैली का आयोनज किया गया. यह रैली दिंडी के साथ गाडगे बाबा गाडगेनगर, अमरावती जाकर समाधि स्थल पर पुष्प माला अर्पित की गई. बाबा की पुण्यतिथि अवसर पर उन्हें नमन किया गया. इस समय संगठन के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. राजेन्द्र गवई, हिम्मत ढोले विष्णू कुराडे, अनिल गवई, साहेबराव भालेराव, अतीश डोंगरे, अभिजीत अभ्यंकर, अक्षय नरगडे, सौरभ चौतपगार, संदीप मानकर, दीपक सरदार, राजकुमार सरवटकर, प्रशांत तायडे, ललित मेश्राम, शुभम शिरसाट, आनंद छापामोहन, मंगेश वानखडे, राहुल पर्वतकर, सुरतकर राहुल, नेतनराव कुराडे, प्ररविन डोंगरदिवे, अजय वानखडे, शुभम सिरसाट, राहुल पर्वतकर, अमित निकालजे, चिकू चक्रे, अमन बनसोड, रोहित मोहोड, भुषण मोहोड़, प्रणय नंदागवडी, आकाश माहोरे, साहिल माटे, प्रमोद कांबले, प्रशांत कांबले, प्रतिभा वानखडे, दादू कांबले,
गोपाल पुरी, शिरीष धांडे, नितीन जामनिक, पंकज मोहोल, बालासाहेब आंबेडकर, जयश्री अभ्यंकर, चक्रधर पाटील, भांबुरकर, निलेश पोटदुखे, सचिन कांबले आदि सहित सैकडो कार्यकर्ता उपस्थित थे.

समाधी स्थल पर डॉ. राजेंद्र गवई ने अपने भाषण में कहा कि देश को गाडगेबाबा व्दारा किये गये कार्यों की जरूरत है. उन्हें साफ-सफाई और स्वच्छता के प्रति सजग रहना चाहिए तथा लोगों का मार्गदर्शन रहना चाहिए.

Related Articles

Back to top button