अमरावती

मनपा चुनाव में रिपाई संयुक्त रिपब्लिकन आघाड़ी के साथ

उम्मीदवारों को रिपाई के उम्मीदवारी पर लड़ना होगा : डॉ. राजेन्द्र गवई

अमरावती/दि.16 – रिपब्लिकन पार्टी को महानगरपालिका चुनाव में युती करने के लिए सभी पर्याय खुले है. जिले में आंबेडकरी आंदोलन के पक्ष व संगठनाओं ने संयुक्त आघाड़ी स्थापित की है. उस आघाड़ी के साथ रिपाई होगी. लेकिन संयुक्त रिपब्लिकन आघाड़ी के उम्मीदवारों को रिपाई का एबी फॉर्म लेकर चुनाव लड़ना होगा, ऐसी भूमिका रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. राजेन्द्र गवई ने स्पष्ट की.
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अमरावती शहर जिला शाखा की समीक्षा बैठक मंगलवार को कमलकृष्ण निवास स्थान पर हुई. डॉ. राजेन्द्र गवई की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रमुख रुप से महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव वसंत गवई,अर्जुन खंडारे,समाजभूषण कमलताई कांबले,जिलाध्यक्ष हिम्मत ढोले, महिला नेता सविता भटकर, प्रतिभा वानखडे,विनोद भालेराव,करीम लालूवाले,युवा नेता एड.दीपक सरदार,मुख्य आयोजक तथा शहराध्यक्ष एड.उमेश इंगले आदि उपस्थित थे.
इस समय डॉ. राजेन्द्र ने कहा कि युवक, महिलाओं को रिपब्लिकन पार्टी के माध्यम से क्रांति लानी है. आघाड़ी का उम्मीदवार चुनकर आने में सक्षम होगा तो रिपाई के कार्यकर्ताओं को त्याग की भूमिका लेनी पड़ेगी. पश्चात पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए. रिपाई मजबूत होने पर अन्य पार्टियों के भी पदाधिकारी, कार्यकर्ता रिपाई की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. ऐसा विश्वास रिपाई शहराध्यक्ष एड. उमेश इंगले ने व्यक्त किया. वहीं आगामी मनपा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करने का आवाहन जिलाध्यक्ष हिम्मत ढोले ने किया.
प्रास्ताविक एड. उमेश इंगले ने किया. संचालन मनोज थोरात ने एवं आभार प्रदर्शन देवानंद लांजेवार ने किया. बैठक में नरेन्द्र मेश्राम, ज्ञानेश्वर शेंडे,अनिता कोकणे, सुनीता वानखडे, सतीश हरणे, धनवंत गवई, भारत गवई, देवीदास मोरे, अमोल राऊत, आतिश डोंगरे, दीप मोहोड,अथर्व इंगले,सिद्धार्थ तंतरपाले,सुनंदा तंतरपाले,किशोर सरदार,सागर तायडे,ज्योती आठवले,अनुप थोरात,संजय गायकवाड़, आशा टेंभूर्णे, पी.सी. खंडारे,शीला इंगले,अनिता वानखडे,प्रशांत कांबले,आशिष चौधरी, सत्यपाल बोराडे,रुपाली वानखडे,सिंधु इंगले, मोना इंगले,रेखा दांडगे,प्रिया राऊत,कोकिला गायकवाड़,वंदना दामोदर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button