अमरावती

रिपाइं-आंबेडकर की जिलास्तरीय बैठक कल

कैलास मोरे व राजेंद्र नितनवरे रहेंगे उपस्थित

अमरावती/दि.14- रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आंबेडकर) की जिलास्तरीय जायजा बैठक का आयोजन शनिवार 15 जुलाई को किया गया है. शासकीय विश्राम भवन बैठक होगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक निकालजे व राष्ट्रीय महासचिव डॉ. मोहनलाल पाटील के आदेश के तहत आगामी चुनाव का नियोजन करने के लिए महिला प्रदेश अध्यक्ष सुनीता चौहान व महाराष्ट्र कार्याध्यक्ष बालासाहेब पवार के मार्गदर्शन में और महाराष्ट्र सचिव कैलास मोरे व विदर्भ कार्याध्यक्ष राजेंद्र नितनवरे, महाराष्ट्र संगठन गिरधर रोराडे विदर्भ व संगठन संविधान मनोहरे की प्रमुख उपस्थिति में बैठक आयोजितक की है. बैठक में संगठन के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को उपस्थित रहने का आह्वान कैलास मोरे ने किया है. अमरावती लोकसभा सहित आगामी चुनावों की तैयारी का नियोजन, मजबूत पक्ष बनाने के लिए रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आंबेडकर) द्वारा गांव वहां शाखा, घर वहां सदस्य अभियान चलाया जा रहा है. 15 जुलाई को होने वाली बैठक में इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी. बैठक में संगठन के जिला कार्याध्यक्ष किशोर सरदार, जिला प्रमुख नामदेव वासनिक, जिला संघटक प्रकाश ढोणे, भारत दूदे, प्रशांत तायडे, शिवदास गायकवाड, सुनील वसू महाराज, बंडू चोरपगार, अजाबराव इंगले, प्रकाश कोकणे, सुभाष गडलिंग, धनराज वानखडे, मनीष शिरसाठ, धनंजय गुलदेकर, दादाराव इंगोले, राजकुमार वरघाट, देवानंद इंगले, राजू मोहड, भोजराज सोमकुवर सहित विविध पदाधिकारी व कार्यकर्ते उपस्थित रहेंगे, यह जानकारी महाराष्ट्र सचिव कैलास मोरे ने दी.

Back to top button