अमरावती

कृषि उपज मंडी में कपास के दामों में उछाल

11,100 रुपए प्रति क्विंटल दिए जा रहे दाम

  • किसानों में उत्साह का वातावरण

अमरावती/दि.22 – अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सरकी के दाम बढने से कपास के भी दामों में वृद्धि हुई हैं. कपास को अब तक सर्वाधिक 11,100 रुपए प्रति क्विंटल के दाम कृषि उपज मंडी में दिए जा रहे है. अचानक कपास के दामों में उछाल आने से किसानों के चेहरे पर खुशी झलक रही है और उनमें उत्साह का वातावरण बना हुआ हैं. स्थानीय कृषि उपज मंडी में सोमवार दोपहर को 10,800 रुपए प्रति क्विंटल से कपास की खरीदी शुरु की गई, उसके पश्चात दाम बढते ही चले गए. शाम 5 बजे तक 11,100 रुपए तक खरीदी की गई ऐसी जानकारी व्यापारियों व्दारा दी गई.
पिछले दो सालों से कपास की मांग बढ रही हैं. वहीं उत्पादन कम है समर्थन मूल्य की अपेक्षा पहली बार कपास को सर्वाधिक दाम मिल रहा हैं. निजी बाजारों में दाम बढने से पणन केंद्र पर किसान अपना कपास नहीं ला रहे. जिले में इस बार 2.10 लाख हेक्टर में कपास की बुआई की गई. जिसमें अगस्त से अक्तूबर के दरमियान औसतन बारिश की अपेक्षा ज्यादा अतिवृष्टि के चलते फसल को नुकसान हुआ था. जिसमें किसानों की 30 प्रतिशत फसल पर बोंड इल्ली का प्रभाव आने की वजह से कपास की फसल खराब हुई थी.
जो किसान आर्थिक रुप से अडचन में फस चुके थे, उन किसानों ने शुरुआत में अपने कपास की फसल बेंची. 31 मार्च की वजह से बैंकों में कर्ज अदा करने के लिए कपास की बिक्री शुरु की तो, कुछ किसानों ने दाम बढने की आस में कपास की फसल अपने गोदामों में जमा कर रखी थी. जिसमें अब उन्हें अच्छेखासे दाम दिए जा रहे है. जिससे उनके चेहरे पर खुशी झलक रही हैं.

सरकी के दामों में भी तेजी

सरकी के दामों में भी तेजी आयी हैं. सरकी 4,100 से 4,200 रुपए प्रति क्विंटल बेची जा रही हैं. बंगलादेश, विएतनाम व अन्य देशों में सरकी की मांग बढ रही हैं. जिसकी वजह से तेल के दाम भी बढे है परिणामस्वरुप कपास के भी दामों में वृद्धि हुई है. जिले में अब तक सर्वाधिक 11,100 रुपए के दाम दिए जा रहे है एसी जानकारी व्यापारियों व्दारा दी गई.

सोमवार को दाम 11,100 तक पहुंचे

सोमवार दोपहर के पश्चात कृषि उपज मंडी में कपास के दाम 11,100 प्रति क्विंटल तक पहुंचे. देशभर में इस बार कपास का उत्पादन कम होने व मांग बढने पर तथा सरकी के दामों में तेजी आने की वजह से कपास के भी दाम बढे.
– निलेश लोहाणा, कॉटन ब्रोकर

इस तरह बढे दाम

14 मार्च – 10350
15 मार्च -10300
16 मार्च – 10275
19 मार्च – 10400
21 मार्च – 11100

Related Articles

Back to top button