अमरावती

पवित्र रमजान महीने पर फलों की कीमतों में भारी उछाल

रास्तों पर सज रही फलों की दूकानें

  • सउदी अरब का खजूर बना आकर्षण का केंद्र

अमरावती/दि.16 – कोरोना महामारी ने जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त कर डाला वहीं आस्था और श्रद्धा के केंद्र भी इससे अछूते नहीं रहे. कोरोना के प्रादूर्भाव के चलते सभी धार्मिक स्थल बंद है और हाल ही में रमजान महीने की शुरुआत हो चुकी है. जिसमें अब फलों की कीमतों में भी भारी उछाल आने की वजह से नागरिकों को परेशानी हो रही है. आस्था पर मंहगाई भारी पडने लगी है ऐसा लोगों का कहना है. रमजान महीना शुरु होते ही हर रोज फलों की खरीदी व्यापक प्रमाण में होती है. जिसकी दूकानें शहर में रास्तों पर सजने लगी है इन फलों की दूकानों पर देश में उत्पादित फलों के अलावा बाहर देश से भी फल आत है जिसमें सउदी अरब का खजूर मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
फलों की कीमतों में भारी इजाफे के बाद सउदी अरब का खजूर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. रमजान माह के चलते बडे पैमाने पर फलों की मांग बढी है. रमजान महीने में रोजदार रोजा खोलते समय तरबूज, खजूर, पपीते का इस्तेमाल करते है. आर्थिक रुप से संपन्न रोजदार कीमती फलों की खरीदी कर रोजा खोलते है. वहीं आर्थिक रुप से कमजोर रोजा रखने वाले महंगे फलों की खरीदी करने में हिचक रहे है. लॉकडाउन में लगायी गई पाबंदियों में फलों की दूकानों को राहत दी गई है. किंतु फलों की कीमते आसमान को छू रही है. जिससे हर नागरिक इन महंगे फलों को खरीदने में सक्षम नहीं है. फलों की कीमतों में इजाफे के चलते सभी लोग हैरत में है.

फलों के प्रतिकिलो दाम

फल का नाम      प्रतिकिलो/दर्जन दाम
तरबूज                      25 रुपए
आम                        80 रुपए
अनार                      50 रुपए
अंगूर                       80 रुपए
बदाम आम               40 रुपए
पपीता                     30 रुपए
खरबूज                    40 रुपए
चीकू                       40 रुपए
खजूर                     320 रुपए
केला                   20-30 प्रति दर्जन

Related Articles

Back to top button