अमरावती

दादा-दादी की सीख को प्रेरक मानता है ऋषि

अमरावती/दि.13– कक्षा 10 वीं सीबीएसई बोर्ड ने 95.8 प्रतिशत अंक लेकर उत्तीर्ण हुए ऋषि गिरीराज कोठारी ने अपने माता-पिता और गुरुजनों को श्रेय दिया. साथ ही कहा कि उसके दादी-दादा की सीख उसकी सबसे बड़ी प्रेरणा है. मेडिकल व्यवसायी पिता गिरीराज कोठारी और सकल गृहिणी अर्चना कोठारी के होनहार सुपुत्र ऋषि ने बड़ी बहन पूर्वा कोठारी के मार्गदर्शन को भी श्रेय दिया. वहीं उसके माता-पिता ने कहा कि ऋषि ने बड़े परिश्रम से यहां सफलता हासिल की है. स्कूल ऑफ स्कॉलर्स से शिक्षकों, नितिन काकाणी सर के मार्गदर्शन में ऋषि ने सफलता प्राप्त की है. उसका इस सफलता पर व्यापक अभिनंदन हो रहा है.

Back to top button