सामदा काशीपुर के मठाधिपति ऋषि ज्ञानेश्वर माउली पहुंचे अयोध्या

अमरावती/दि. 20– शासन मान्य ‘ब’ वर्ग तिर्थक्षेत्र महर्षी वाल्मिकी मठ के मठाधिपती ऋषी ज्ञानेश्वर माऊली यह शनिवार को अयोध्या पहुंच गए. उन्होंने महर्षी वाल्मिकी आंतरराष्ट्रीय विमानतल पहुंचते ही महर्षि वाल्मिकी तथा श्रीराम नामजाप कर पवित्र रामभूमी को वंदन किया. श्री राम प्राणप्रतिष्ठा वे यजमान के रुप में उपस्थित रहेंगे. जन्मभूमि न्यास के महासचिव चंपत राय ने उन्हें निमंत्रण भेजा है.
महर्षि वाल्मिकी जयंती महोत्सव समिती के आयोजक उमेश ढोणे, एकनाथ वावरे, प्रकाश दंदे , कर्नल लक्ष्मणराव गाले, अमोल वारघडे, एकनाथ मानकर, संजय कोलटके, डॉ. बालकृष्ण दंदे, मोहन जामणेकर, कैलास खोबरखेडे आदि वाल्मिकी भक्तों ने प्रधानमंत्री व नृत्य गोपाल दास महंत व चंपत राय के पास अनुरोध किया था. जिससे महर्षी वाल्मिकी आंतरराष्ट्रीय विमानतल अयोध्या नाम दिया गया. ऋषी ज्ञानेश्वर महाराज हे सामदा कशीपूर के महर्षि वाल्मिकी मठ की महत्ता अयोध्या ट्रस्ट को बताएंगे.