अमरावती

गजानन महाराज मंदिर में ऋषिपंचमी

रूद्राभिषेक, ऋषिपंचमी पूजा तथा होमहवन का आयोजन

अमरावती/दि.25– ऋषिपंचमी निमित्त बुधवारी को शहर सहित जिले के गजानन महाराज मंदिर में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
अमरावती में छोटे-बडे गजानन महाराज मंदिर पर रोशनाई की गई थी. पहाटे रूद्राभिषेक, ऋषिपंचमी पूजा तथा होमहवन का आयोजन किया गया था.शहर की प्रभात कॉलनी, वनश्री कॉलनी, इर्विन रोड, विवेकानंद कॉलनी, अंबिका नगर, सुशील नगर, स्वास्तिक नगर , साईनगर, क्रांति कॉलनी सहित अन्य क्षेत्र के गजानन महाराज मंदिर में श्रीं का दर्शन लेने के लिए सुबह से भक्त पहुंच गये थे.
अनेक मंदिरों में पारायण भी पढा गया. गजानन महाराज का बेसन भाकर का प्रसाद अनेक मंदिर की ओर से वितरित किया गया.

Back to top button