अमरावती

ऋषि पंचमी : गजानन मंदिर में महाभंडारा

जयकारे से गुंजी धारणी नगरी

धारणी-दि. 3 धारणी के गजानन महाराज मंदिर में परंपरा के अनुसार ऋषि पंचमी के अवसर पर महाभंडारे का आयोजन किया गया. इस समय हजारों भक्तों ने महाप्रसाद का लाभ लेकर अपना जीवन धन्य किया. सबसे पहले सुबह गजानन महाराज की प्रतिमा का महाअभिषेक के बाद पूजा-अर्चना की गई. महाआरती के पश्चात महाप्रसाद वितरण का शुभारंभ किया गया.
सन 1982 में गजानन महाराजजी मंदिर की स्थापना हुई थीं. तब से गजानन महाराज मंदिर में 40 वर्षो से भंडारे का आयोजन किया जा रहा है. हजारों की संख्या में भक्त महाप्रसाद का लाभ उठाते है, सभी धारणी वासियों का अहम योगदान रहता है. सार्वजनिक दान दाता दान देते है. पूरी, सब्जी, हलवा, बूंदी खिचड़ी का महाविशाल भंडारा आयोजित किया जाता है. मंदिर ट्रस्टी अध्यक्ष विजय पाल कडू, उपाध्यक्ष गजानन थोरात, सचिव दिलीप गावंडे, कोषाध्यक्ष युगंधर सोनोने, सदस्य अनिल परिहार, पंकज माकोडे , वासुदेव मालवीय, उपस्थिती मेलघाट के विधायक राजकुमार पटेल, सुनिल चौथमल अनिल मालवीय, सचिन पटेल, पंकज मोरे, रोहित पाल, सुमित चौथमल, रवि नवलाखे, कपिल शहारे, योगेश अवस्थी, रवि सवलकर बंटी ठाकरे नितिन मालवीय, प्रतीक मालविय, गजानन पतिंगे ने योगदान दिया.

Related Articles

Back to top button