दर्यापुर/दि.27– वडनेरगंगई के ऋषिकेश सुभाषराव इंगले को भारतीय जनता पार्टी अमरावती ग्रामीण के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) जिला समन्वयक के रूप में नियुक्त किया गया है. राज्यसभा सांसद एवं भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल बोंडे के निर्देश पर यह नियुक्ति की गयी है.
दर्यापुर तहसील के वडनेरगंगाई के ऋषिकेश सुभाष इंगले ने कम समय में अपना समर्पण दिखाकर क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. वरिष्ठ पदाधिकारियों के सुझाव के अनुसार, इंगले भाजपा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की भर्ती के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उनके काम को देखते हुए बीजेपी ने उन्हें नई अहम जिम्मेदारी दी है. उन्हें भारतीय जनता पार्टी अमरावती ग्रामीण की सूचना प्रौद्योगिकी कार्यकारिणी का जिला समन्वयक उन्हे नियुक्त किया गया है. आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में यह जिम्मेदारी बेहद अहम है. राज्यसभा सांसद एवं भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.अनिल बोंडे के निर्देश पर यह नियुक्ती की गयी है. इस नियुक्ति के बारे में महासचिव नितिन गुडधे पाटिल, विवेक गुल्हाने, रेखाताई मावस्कर, रमेश मावस्कर, डॉ. विलास कविटकर, संगीताताई शिंदे, विधायक प्रकाश भारसाकले, रमेश बुंदिले, अनिताताई तिखिले, गोपाल चंदन, मदन बायस्कर, रवींद्र ढोकाणे, रवि गोले, उमेश भोंडे के इंगले ने आभार व्यक्त किये. सामाजिक कार्यकर्ता नकुल सोनटक्के, संजय वाघमारे, मालाताई डोईफोडे, येवदा के बीजेपी शाखाप्रमुख मनोज पाथरकर, मयूर वांदे, वडनेर गंगाई के सुनील गावंडे, कुलदीप हागे, प्रीति श्रीकृष्ण गिरपुंजे ने इंगले को बधाई दी है.