
अमरावती/दि.26– दिनोंदिन बढते तापमान के चलते संतरा बागानों का नुकसान हो रहा है. मार्च व अप्रैल में तापमान बढने के कारण संतरा फल के गलने का प्रमाण भी बढा है. राजस्व मंडलनिहाय तापमान लगातार तीन दिनों में 45 डिग्री सेल्सीअस तक पहुंचने पर संतरा उत्पादक किसानों को नुकसान होने की संभावना है.
जिले में संतरा बागानों का क्षेत्र 82 हजार 387 हेक्टर है. आंबिया बहार का अंदाजन 66 हजार हेक्टर क्षेत्र है. संतरे के पेड पर जब फल आना शुरु हुए तब तापमान 40 अंश तक पहुंच गया था. कुल मिलाकर फिलहाल 30 से 40 प्रतिशत उत्पादन होने की संभावना है, ऐसा संतरा उत्पादक किसानों का कहना है. संतरा बागानों के लिए पानी महत्वपूर्ण है. लेकिन तापमान बढने से जलस्तर काफी कम हुआ है. जिसमें सिंचाई की दिक्कते बढ रही है. प्राकृतिक आपदा के नाम पर दी जानेवाली सहायता भी नहीं दी जा रही. बढते तापमान से होनेवाले नुकसान को लेकर किसानों द्वारा प्राकृतिक आपदा के अनुसार आर्थिक सहायता की मांग संतरा उत्पादक किसानों द्वारा की जा रही है.