अमरावती

एक साल में सारी के 320 मरीजों की मौत

4036 सारी संक्रमित मरीज मिले

  • 722 मरीज कोविड की भी चपेट में

अमरावती/दि.8 – जिले में इस समय जहां एक ओर कोविड का संक्रमण कहर ढा रहा है, वहीं दूसरी ओर सारी नामक संक्रामक महामारी भी पांव पसार रहीं है. बीते एक वर्ष के दौरान अमरावती जिले में सारी से संक्रमित 4 हजार 36 मरीज पाये गये. चूंकि इन मरीजों में कोरोना की तरह ही लक्षण दिखाई देते है. ऐसे में 2 हजार 705 सारी संक्रमित मरीजों के थ्रोट स्वैब सैम्पल कोविड टेस्ट के लिए भेजा गया और 722 मरीजों को कोविड पॉजीटीव पाया गया. इसमें से 20 लोगों की मौत हो गयी. वहीं इस दौरान 320 सारी संक्रमित मरीजों ने भी दम तोडा. हालांकि स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा कहा गया है कि, सातत्यपूर्ण इलाज के चलते इस बीमारी को मात दिया जा सकता है.
इस संदर्भ में जिला स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 तक सारी से संक्रमित 4 हजार 36 मरीज पाये गये. जिसमें सर्वाधिक 1 हजार 224 मरीज नवंबर माह में और सबसे कम 30 मरीज मई माह के दौरान पाये गये है. वहीं अप्रैल 2020 में सारी के 33 मरीज पाये गये है. जिसमें से 3 मरीजों की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटीव आयी थी और दो मरीजों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई थी. पश्चात जून माह में सारी के 61 मरीज पाये गये. जिनमें से पांच मरीजों की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटीव आयी और पांचों की कोविड संक्रमण के चलते मौत हुई. वहीं जुलाई माह में 192 सारी संक्रमित मरीज पाये गये. जिनमें से 51 मरीजों की कोविड टेस्ट पॉजीटीव आयी और 9 मरीजों की कोविड संक्रमण के चलते मौत हुई. अगस्त माह में सारी के 574 मरीज पाये गये. जिसमें से 113 मरीजों की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटीव आयी और 12 लोगोें की कोविड संक्रमण के चलते मौत हुई. सितंबर माह में सारी के 806 मरीज पाये गये. जिसमें से 133 लोग कोविड संक्रमित पाये गये और 13 मरीजों की मौत हुई. अक्तूबर माह के दौरान 270 मरीज सारी संक्रमण की चपेट में आये, जिसमें से 90 लोगों की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटीव आयी और 15 मरीजों की कोविड संक्रमण के चलते मौत हुई. नवंबर माह में 1 हजार 224 मरीजों को सारी संक्रमित पाया गया. जिनमें से 407 मरीजों को कोविड संक्रमित पाया गया और इसमें से 15 लोगों की मौत हुई. दिसंबर माह में 87 सारी संक्रमित मरीज पाये गये. जिसमें से 13 लोगों की कोविड संक्रमित होने के चलते मौत हुई. जनवरी माह के दौरान 131 सारी संक्रमित मरीज पाये गये. जिसमें से 438 की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटीव आयी और इलाज के दौरान 17 मरीजों की कोविड संक्रमण के चलते मौत हुई. फरवरी माह में 232 सारी संक्रमित मरीज पाये गये, जिनमें से 114 की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटीव आयी और 20 लोगों की कोविड संक्रमण के चलते मौत हुई. वहीं मार्च माह में 396 मरीजों को सारी संक्रमित पाया गया. जिसमें से 170 मरीजों की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटीव आयी और 20 मरीजों की कोविड संक्रमण के चलते मौत हो गयी.
बॉक्स, फोटो सीएस श्यामसुंदर निकम
गत वर्ष अक्तूबर व नवंबर माह में सारी संक्रमण का प्रमाण सर्वाधिक था. उस समय कोविड संक्रमण ने भी कहर ढा रखा था और इलाज के दौरान कई मरीजों की मौत हुई. किंतु सातत्यपूर्ण इलाज के चलते कई मरीजों ने इस बीमारी पर सफलतापूर्वक मात दी.
– डॉ. श्यामसुंदर निकम
जिला शल्य चिकित्सक

सारी से हुई मौतों के आंकडे

अप्रैल – 02
मई – 00
जून – 23
जुलाई – 13
अगस्त – 76
सितंबर – 96
अक्तूबर – 28
नवंबर – 11
दिसंबर – 08

Related Articles

Back to top button