अमरावती

ऋता दुर्गुले के हस्ते नेकलेस महोत्सव लाँच

वामन हरी पेठे ज्वेलर्स में 21 मई तक चलेगा

अमरावती/दि.10- राजकमल चौक के श्रीनिवासा संकुल स्थित वामन हरी पेठे ज्वेलर्स में आज पूर्वान्ह मराठी की लोकप्रिय अभिनेत्री ऋता दुर्गुले के हस्ते नेकलेस महोत्सव का शुभारंभ किया गया. इस समय पेठे परिवार के सदस्य और स्थानीय प्रबंधक व अधिकारी उपस्थित थे. ज्वेलरी ब्रांड पेठे का नाम ‘सोनेरी क्षणांचे सोबती’ के नाम से जाना जाता है. नेकलेस महोत्सव मेें सोने और हीरे के हार का भव्य संग्रह है. इस कलेक्शन में शानदार और उत्कृष्ट रुप से तैयार तथा शादी के सीजन के लिए भी खास ऑफर्स रखे गए है. संचालकों ने बताया कि, 10 से 21 मई तक यह नेकलेस महोत्सव चलेगा. जिसमें सोने और चांदी के गहनों के लेबर चार्ज पर 15 प्रतिशत की छूट है. हीरे के आभूषणों पर 50 प्रतिशत लेबर चार्ज छूट होगी. ऐसे ही 2 लाख से अधिक के गहने खरीदने पर आकर्षक पैठणी (साडी) प्राप्त कर सकते हैं.
पेठे ज्वेलर्स के पाटनर आशीष पेठे ने इस समय कहा कि, वानम हरी पेठे ज्वेलर्स न सिर्फ आभूषणों में बल्कि लेन-देन में भी शुद्धता, सर्वोत्तम गुणवत्ता, शिल्प कौशल और डिजाइनों की सर्वश्रेष्ठ फिनिश के लिए जाना जाता है. अपने मूल्यवान ग्राहकों को सर्वोत्तम सेवा और अनुभव देने का गर्व करते हैं. आभूषण संबंधित सभी जरुरतों के लिए वामन हरी पेठे वन स्टॉप शॉप है. उन्होंने बताया कि, विवाह के मौसम अवसर पर हमारे पास नावीन्य कलेक्शन नामक हमारी प्रतिष्ठित फ्यूजन श्रृंखला से नावीन्य की पीहू कलेक्शन भी है. उल्लेखनीय है कि इस ज्वेलरी फर्म को भारत के पंसदीदा रिटेल विक्रेता के रुप में सम्मानित किया गया है. बिजनेस की 30 पॉवर लिस्ट की सूची में भी वामन हरी पेठे ज्वेलर्स है.

Related Articles

Back to top button