अमरावती

गणेश विसर्जन के बाद नदी परिसर को किया स्वच्छ

युवा सेना का सराहनीय उपक्रम

शिरजगांव कस्बा प्रतिनिधि/दि.३ – २२ अगस्त को गणपति बाप्पा का आगमन हुआ था. पूरे १० दिनों उत्सव मनाने के पश्चात मंगलवार व बुधवार को परिसर के गणेश मंडलों व घरेलू गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन स्थानीय मेघा नदी परिसर में किया गया था. जिसमें पूजा सामग्री, फूल, नारियल, हार, प्लास्टिक जमा हो जाने की वजह से नदी परिसर में गंदगी फैल रही थी. जिसमें नदी को स्वच्छ करने का बीडा युवा सेना द्वारा उठाया गया और उन्होंने संपूर्ण परिसर स्वच्छ कर डाला.
मेघा नदी परिसर में विसर्जन के दौरान जगह-जगह पर पूजा की सामग्री का ढेर लगा हुआ था. नदी के पानी में हाल, फूल का भी विसर्जन करने की वजह से गंदगी व बदबू फैल रही थी. कुछ गणेश प्रतिमा डूब गई थी तो कुछ प्रतिमाएं पानी में तैर रही थी. युवा सेना के कार्यकर्ताओं ने गणेश प्रतिमाओं का भी वापस विसर्जन किया. इस सराहनीय कार्य की सभी ग्रामवासियों ने प्रशंसा की. इस सामाजिक कार्य में युवा सेना के चंदन पवार, वैभव श्रीराव, शुभम सातपुते, दर्शन बदुकले, मयूर दातिर, चेतन सुने, स्वप्रील बदुकले, आकाश बदुकले, स्वप्रील पाटील, अजय गुर्जर, महेंद्र पारिसे ने अपना योगदान दिया.

Related Articles

Back to top button