* यू फारेवर अकादमी की ऊंची उडान
अमरावती/दि. 28– खेल व युवा संचालनालय पुणे की मान्यता से जिला खेल अधिकारी एवं महाराष्ट्र तायक्वांदो असो. व्दारा लातूर में आयोजित राष्ट्रीय शालेय तायक्वांदो स्पर्धा में अमरावती की रिया भटकर ने गोल्ड मेडल जीता. लोकेश ठाकुर ने रजत पदक प्राप्त किया. भटकर मध्य प्रदेश में होने वाली राष्ट्रीय शालेय तायक्वांदो स्पर्धा हेतु चुनी गई.
* यू फारेवर अकादमी के खिलाडी
शालेय स्पर्धा में साईनगर की यू फारेवर तायक्वांदो फिटनेस अकदामी के 12 खिलाडी इस स्पर्धा में सहभागी हुए स्कूूल ऑफ स्कॉलर की रिया ने गोल्ड मेडल, मणिबाई हाईस्कूल के लोकेश ठाकुर ने सिलवर, इसी शाला की श्वेता सावंत ने ब्रांच, विजया स्कूल के ओम शेरकर एवं उर्वी जानोलकर ने ब्रांच पदक प्राप्त किया. साई बाबा विद्यालय के सोहम खरपकर, राजश्री कडमंची, विजया स्कूल की सेजल धरमकर, तखमल स्कूल की नविका जायस्वाल, मणिबाई की आराध्या ठाकरे, बियाणी महाविद्यालय की श्रद्धा रामावत एवं नारायणा विद्यालय के शरद सरोदे ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. टीम प्रशिक्षक के रुप में आकाश नागवंशी, तेजस कडू ने दायित्व निभाया.
* जिला खेल अधिकारी ने किया अभिनंदन
पदक विजेता खिलाडियों का खेल उपसंचालक विजय संतान, जिला अधिकारी गणेश जाधव, भाजपा नेता तुषार भारतीय, अकादमी के संचालक आकाश नागवंशी, तेजस कडू, असो. के सचिव अतुल राठोड, सहसचिव महेश अलोने, कोषाध्यक्ष गौरव सरवटकर, बलवंत बोबडे, आकाश राणे, अब्दुल शहजाद, नीरज डाफ, कृष्ण मिश्रा, अमित मिश्रा, दीपेंद्र बिस्ट, वजीर सर ने अभिनंदन किया.