रिया हिंडोचा ने किया विकसित भारत यूथ लीडर्स डायलॉग 2025 में विदर्भ का प्रतिनिधित्व
अमरावती /दि. 16– संत गाडगेबाबा अमरावती विश्वविद्यालय की सलाहकार समिति की सदस्य और खेलो भारत विदर्भ प्रांत संयोजक रिया हिंडोचा को विकसित भारत यूथ लीडर्स डायलॉग 2025 में एक युवा आइकन के रूप में चुना गया. जिसमें उन्होंने विदर्भ का प्रतिनिधित्व किया. इस मंच पर उन्होंने युवाओं को विकसित भारत के निर्माण में योगदान देने के लिए अपने विचार प्रस्तुत किए.
इस विकसित भारत यूथ लीडर्स डायलॉग 2025 का आयोजन युवा और खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित किया गया. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के 30 लाख से अधिक प्रतिभागियों में से चयनित 3,000 युवा नेताओं को संबोधित किया. इसका उद्देश्य युवाओं को सशक्त बनाना और उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना है.
रिया को उनके नेतृत्व कौशल, सलाहकार भूमिका और युवाओं के सशक्तिकरण में उनके योगदान के लिए इस आयोजन में आमंत्रित किया गया. उनकी उपलब्धियां उभरते हुए युवा नेताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं. रिया ने वर्ष 2021 और वर्ष 2022 भुवनेश्वर (उड़ीसा) में हुए आल इंडिया यूनिवर्सिटी मॅचेस तैराक प्रतियोगिता में अमरावती विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए दो बार राष्ट्रीय तैराक के रूप उपलब्धि हासिल की और कलर कोट होल्डर रह चुकी हैं.
कार्यक्रम के दौरान रिया को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया, युवा मामले एवं खेल मंत्री रक्षा खडसे, ओयो के संस्थापक रितेश अग्रवाल, चायोस के संस्थापक नितिन सलूजा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कोच जॉन्टी रोड्स और आनंद महिंद्रा जैसे प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों से संवाद करने का अवसर मिला. इन चर्चाओं ने न केवल उनके अनुभवों को समृद्ध किया, बल्कि उन्हें नेतृत्व और सामाजिक सहभागिता के नए दृष्टिकोण भी प्रदान किए. विकसित भारत यूथ लीडर्स डायलॉग 2025 भारत के भविष्य को आकार देने में नेतृत्व और नागरिक जुड़ाव के महत्व को रेखांकित करता है.