अमरावतीविदर्भ

देवराज बोथरा स्कूल में लगाया आरओ प्यूरीफायर

जेसीआय अमरावती का उपक्रम

अमरावती/दि.११ – जेसीआय अमरावती द्वारा स्थानीय देवराज बोथरा स्कूल में आरओ प्यूरीफायर और वॉटर मशीन लगवायी गई. जेसी सप्ताह के अवसर पर यह कार्य जेसीआय अमरावती द्वारा किया गया. हमेशा समाज कार्यो मे अग्रसर रहने वाले जेसीआय अमरावती इस अध्याय की स्थापना १९५९ में प्रेम लुनावत ने की थी. मानवता की सेवा ही जीवन का सर्वप्रथम कार्य है. इस उद्देश्य को लेकर जेसीआय द्वारा समाज कार्य किए जाते है और हर साल जेसीआय सप्ताह का आयोजन किया जाता है.

इस साल आयोजित जेसीआय सप्ताह के अवसर पर मुख्य अतिथि अचल अध्यक्ष निर्मल मृणोत, गौरव लुनावत, नयन काकाणी, निखिल समदडिया की उपस्थिति में देवराज बोथरा स्कूल में वॉटर प्यूरीफायर लगाया गया. स्कूल में वॉअर प्यूरिफायर लगवाने पर स्कूल के केयरटेकर कुलकर्णी ने जेसीआय पदाधिकारियों का आभार माना. कार्यक्रम का संचालन चंचल गोलेच्छा ने किया तथा आभार रवींद्र निंबलकर ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सचिन शाहाकार, चंचल गोलेच्छा, अभिषेक झंवर, स्वपील नावंदर ने अथक प्रयास किए. इस समय कार्यक्रम के अध्यक्ष अभिषेक नहाटा, सप्ताह प्रमुख जयेश पनपालिया, सप्ताह समन्वयक गोपाल लढ्ढा उपस्थित थे.

Back to top button