अमरावती

अचानक सामने आए जंगली सुअर के कारण सडक दुर्घटना

एक की मौत, शिराला मार्ग का हादसा

अमरावती/दि.10 – चांदूर बाजार शिराला मार्ग पर अचानक सुअर आ जाने के कारण मोटर साइकिल फिसल गई. इस सडक दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हुए शिराला निवासी राजू भीमराव आमले की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने नागपुर में अस्पताल की रिपोर्ट के बाद अपराध दर्ज किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजू आमले ड्यूटी समाप्त होने के बाद मोटर साइकिल क्रमांक एमएच 27/सीक्यू-0465 द्बारा बैल मंडी-घाट लाडकी से चांदूर बाजार होते हुए शिराला लौट रहा था. लवाले पेट्रोल पंप के पास अचानक जंगली सुअर रास्ते पर आ जाने के कारण राजू की मोटर साइकिल फिसल गई. इस सडक दुर्घटना में राजू आमले की दाहिनी आंख के उपर गहरी मार लगी. खबर मिलते ही रिश्तेदार पहले शिराला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गए. इसके बाद अमरावती के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. मगर उसकी हालत काफी चिंताजनक होने के कारण राजू को नागपुर के निजी अस्पताल में ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान 27 दिसंबर की सुबह 8.15 बजे राजू की मौत हो गई. वलगांव पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

 

Back to top button